Indian Railways Recruitment 2018: भारतीय रेलवे के रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) ने मुख्य प्रबंधक / उप प्रबंधक / प्रबंधक पदों के लिए वैकेंसियों का ऐलान किया है. इन पदों के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in और cris.org.in पर आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली. Indian Railways Recruitment 2018: सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (सीआरआईएस) ने मुख्य प्रबंधक, उप प्रबंधक और प्रबंधक (UTS) के पद के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है. इन वैकेंसियों की प्रतिनियुक्ति की अवधि पांच साल है. जो लोग आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in और cris.org.in कर सकते हैं.
भारतीय रेलवे वैकेंसी विवरण
कुल रिक्तियों: 1
भारतीय रेलवे पद
मुख्य प्रबंधक, उप प्रबंधक और प्रबंधक (यूटीएस)
भारतीय रेलवे पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार वाणिज्यिक क्षेत्र में काम करने के आवश्यक अनुभव के साथ यातायात विभाग के एसजी / जेएजी / एसएस अधिकारी होना चाहिए. कम्प्यूटरीकृत वातावरण में काम करने का अनुभव होना चाहिए.
भारतीय रेलवे वेतनमान
स्तर 13, 12 और 11 (7 वें सीपीसी वेतन मैट्रिक्स के अनुसार)
UPPSC Civil Judge Recruitment 2018: यूपी में 610 जजों की भर्ती, ऐसे करें आवेदन @uppsc.up.nic.in
https://youtu.be/kdv9_t8QXA8
https://youtu.be/Z7ike0AQk5E?list=PLMV50oGSD-ICCnaqhgObdjOUeVQVJ9-G8
https://youtu.be/Cs3fKE8iTKk?list=PLMV50oGSD-ICCnaqhgObdjOUeVQVJ9-G8