RRB recruitment 2018: उम्मीदवार लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन या सेंट्रल रेलवे की साइट पर जाकर अॉनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं, जो 22 मार्च तक उपलब्ध हैं.
नई दिल्ली. लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और सेंट्रल रेलवे ने ग्रुप सी में 885 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन या सेंट्रल रेलवे की साइट पर जाकर अॉनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं, जो 22 मार्च तक उपलब्ध हैं. रेलवे भर्ती 2018 के नोटिफिकेशन के तहत अकाउंट असिस्टेंट, पब्लिक रिलेशन असिस्टेंट, मेंटेनर आईटीआई, जूनियर इंजीनियर, स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन अॉपरेटर, जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक, असिस्टेंट मैनेजर, असिस्टेंट कंपनी सेक्रेटरी और अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. सेंट्रल रेलवे वैकंसी और लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की जानकारी इस प्रकार हैं:
सेंट्रल रेलवे
पदों की संख्या-500
पद-जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक
शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं
आवेदन शुल्क-500 रुपये
चयन प्रक्रिया-उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा.
कैसे करें अप्लाई-सेंट्रल रेलवे की वेबसाइट पर जाकर एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन
पद-जूनियर इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिकल)
शैक्षणिक योग्यता– जूनियर इंजीनियर सिविल पद के लिए आवेदन करने वाले जनरल उम्मीदवारों के पास किसी सरकारी/मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान का सिविल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोपा या उसके समकक्ष होना चाहिए. जनरल कैटिगरी वालों के लिए 60 प्रतिशत और एससी उम्मीदवारों के लिए 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं.
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से 3 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए. जनरल कैटिगरी वालों के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है.
आवेदन करने की अंतिम तारीख-22 मार्च 2018
ज्यादा जानकारी आप दोनों विभागों की वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं.