नई दिल्ली : अगर आप भारतीय नौसेना में शामिल होना चाहते हैं, तो आपके लिए खुसखबरी है । नौसेना में भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए 20 जुलाई से आप आवदेन कर सकते है। आवेदन केवल ऑनलाइन होंगी, जिसकी जानकारी हम साझा कर रहे हैं। ये भर्तियां चार्जमैन, साइंटिफिक असिस्टेंट, ड्राफ्ट्समैन, फायरमैन, कुक, एमटीएस आदि विभिन्न पदों के लिए हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, joinindiannavy.gov.in। इन पदों के बारे में आप विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इस भर्ती में कुल 741 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिसकी जानकारी इस प्रकार है। इनमें साइंटिफिक असिस्टेंट के 4 पद, चार्जमैन के 29 पद, फायरमैन के 444 पद, ड्राफ्ट्समैन कंस्ट्रक्शन के 2 पद, ट्रेड्समैन मेट के 161 पद, फायर इंजन ड्राइवर के 58 पद, कुक के 9 पद,पेस्ट कंट्रोल वर्कर के 18 पद और मल्टीटास्किंग स्टाफ के 16 पद हैं।
इन पदों पर आवेदन के लिए योग्यता से लेकर आयु सीमा तक सभी पदों के लिए अलग-अलग है। इसकी जानकारी आप वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है । मोटे तौर पर यह कहा जा सकता है कि 10वीं पास, संबंधित फील्ड डिप्लोमा या इंजीनियरिंग डिप्लोमा, आईटीआई,वाले उम्मीदवार पद के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। कुछ पदों के लिए ग्रेजुएशन पास भी आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा पद के अनुसार 18 साल से 30 साल तक है। आरक्षित वर्ग को छूट भी दिया गया है।
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन(डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन), शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल जांच के आधार पर किया जाएगा। पहला चरण पास करने वाला उम्मीदवार ही अगले चरण में जाएगा। सभी चरणों को पास करने के बाद ही फाइनल सिलेक्शन होगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 295 रुपये फीस देनी होगी। एससी, एसटी कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।
इन पदों पर चयनित होने पर पद के अनुसार सैलरी मिलती है और अच्छी होती है। जैसे चार्जमैन पद की सैलरी 35 हजार रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये प्रति माह तक है। साइंटिफिक असिस्टेंट पद की सैलरी भी इतनी ही है। ड्राफ्ट्समैन पद की सैलरी 25 हजार रुपये से लेकर 81 हजार रुपये प्रति माह तक है। कुक की सैलरी 63 हजार रुपये और एमटीएस की सैलरी 56,000 रुपये प्रति माह तक है।
Railway Bharti 2024 : 10वीं पास को मिलेगी सरकारी नौकरी, 2424 पदों पर जल्दी करें अप्लाई
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…