Indian Navy Chargeman AWS Result 2019 Declared: भारतीय नौसेना चार्जमैन एडब्लयूएस परीक्षा रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक www.indiannavy.nic.in

Indian Navy Chargeman AWS Result 2019 Declared: इंडियन नेवी ने भारतीय नौसेना चार्जमैन एडब्लयूएस पद के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में उपस्थित हुए सभी उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट www.indiannavy.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. भारतीय नौसेना इस भर्ती अभियान के जरिए ग्रेड बी और सी के तहत कुल 100 पदों पर भर्ती करेगी.

Advertisement
Indian Navy Chargeman AWS Result 2019 Declared: भारतीय नौसेना चार्जमैन एडब्लयूएस परीक्षा रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक www.indiannavy.nic.in

Aanchal Pandey

  • August 5, 2019 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. इंडियन नेवी ने इंडियन नेवी चार्जमेन, एडब्लयूएस पद के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. भारतीय नौसेना ने 05 अगस्त 2019 को भारतीय नौसेना चार्जमैन (एडब्ल्यूएस) पदों का परिणाम जारी किया है. भारतीय नौसेना चार्जमैन (एडब्ल्यूएस) परीक्षा में उपस्थित हुए सभी उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट यानी- www.indiannavy.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. उल्लेखनीय है कि इंडियन नेवी, नेवल आर्मामेंट डिपो, विशाखापत्तनम ने चार्जेमैन (फैक्ट्री, एडब्ल्यूएस), आर्मामेंट फिटर, टॉरपीडो फिटर, कारपेंटर / जॉइनर, फ्यूजन ऑटो और एमुनेशन मैकेनिक II के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. भारतीय नौसेना द्वारा ग्रेड बी और सी के तहत कुल 100 पद घोषित किए गए थे.

इंडियन नेवी ने 17 जून 2018 को चार्जमैन (एडब्ल्यूएस) के पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित कराई थी. हालांकि प्रशासनिक कारणों से निर्धारित लिखित परीक्षा रद्द कर दी गई थी. अंत में इंडियन नेवी ने 17 जून 2018 के बदले 27 जनवरी 2019 को चार्जमैन (AWS) के लिए फिर से परीक्षा आयोजित कराई थी.

भारतीय नौसेना चार्जमैन (AWS) परिणाम 2019 की जांच करने की प्रक्रिया: How To Check Indian Nav Chargeman AWS Result 2019

– भारतीय नौसेना चार्जमैन एडब्ल्यूएस परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी www.indiannavy.nic.in पर जाएं
-इसके बाद उम्मीदवार वहां होमपेज पर दिए हुए सूचना अनुभाग पर जाएँ.
-वहां स्क्रीन पर भारतीय नौसेना चार्जमैन (AWS) परिणाम 2019 से संबंधित लिंक दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें.
-लिंक पर क्लिक करने के बाद आपका परिणाम एक पीडीएफ फाइल के रूप में खुल जाएगा.
-उम्मीदवापर अपने परिणाम को डाउनवलोड कर लें और उसके प्रिंट आउट निकाल लें, भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति सहेजें.

https://youtu.be/S-XeVpGayZE

Maharashtra Bank Jobs 2019: महाराष्ट्र बैंक में सिक्योरिटी ऑफिसर, फायर ऑफिसर सहित कई पदों पर निकली भर्ती, अप्लाई www.bankofmaharashtra.in

Bihar BPSC 65th Online Form 2019 Extended: बिहार बीपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स एग्जाम की आवेदन तिथि बढ़ी, जानें आवेदन की न्यू तारीख www.bpsc.bih.nic.in

Tags

Advertisement