Indian Navy 10+2 Cadet Entry Scheme: भारतीय नौसेना ने 10+2 के लिए रिक्रूटमेंट अधिसूचना जारी की है. भारतीय नेवी में जाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ये बेहतरीन मौका है. जो अभ्यार्थी भारतीय नेवी ज्वाइन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबासइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर सिर्फ गैर शादीशुदा अभ्यर्थी ही अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर ऑनलाइन फॉर्म 29 नवंबर से शुरू होंगे जो 19 दिसंबर 2019 तक चलेंगे.
नई दिल्ली. भारतीय नौसेना ने 10+2 के लिए रिक्रूटमेंट अधिसूचना जारी की है. भारतीय नेवी में जाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ये बेहतरीन मौका है. इन पदों पर गैर शादी शुदा अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं. जो अभ्यार्थी भारतीय नेवी ज्वाइन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबासइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. सिलेक्ट किए गए कैंडिडेट्स को भारतीय नौसैना एकेडमी एझिमाला केरल में प्रवेश दिया जाएगा. ये कोर्स जुलाई 2020 में शुरू होगा.
भारतीय नौसेना ने 10+2 कोर्स के लिए 29 नवंबर 2019 से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. कैंडिडेट्स जो इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं वे 19 दिंसबर 2019 तक एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं. इसके बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
जो कैंडिडेट JEE Main 2019 एग्जाम में शामिल हो चुके हैं वे भारतीय नौसेना (Indian Navy) के 10+2 कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. भारतीय नौसेना से जुड़े इन पदों की जानकारी करने के लिए कैंडिडेट्स नेवी 10+2 सीईए के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल जैसे एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, सिलेक्सन प्रॉसेस प्राप्त कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन फॉर्म भरने की शुरुआत- 29 नवंबर 2019
ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख- 19 दिसंबर 2019
10+2 कैडेट एंट्री स्कीम पदों की संख्या – 37
योग्यता
सीनियर सेकेंडरी एग्जामिनेशन (10+2) या उसके समकक्ष परीक्षा पास कर चुके कैंडिडेट्स इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं. 12वीं में कैंडिडेट्स के फिजिक्स, कमिस्ट्री और मैथ में 70 फीसदी मार्क्स होना अनिवार्य है. इसके अलावा अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के दसवीं और बारहवीं में इंग्लिश विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए.
सिलेक्शन प्रॉसेस
इंटीग्रेटेड हेडक्वारटर्स ऑफ मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस (नेवी) को अधिकार है कि वह एसएसबी के आधार पर कट ऑफ और शॉर्टलिस्ट करेगा. शॉर्ट लिस्ट किए गए कैंडिडेट्स का इंटरव्यू बैंगलुरु, भोपाल, कोयंबटूर और विशाखापट्टनम में फरवरी 2020 में होंगे.
इंडियन नेवी कैडेट एंट्री स्कीम के लिए कैसे करें अप्लाई
जो कैंडिडेट्स भारतीय नौसेना ज्वाइन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ये ऑनलाइन आवेदन 29 नवंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर 2019 तक चलेंगे.
ये भी पढ़ें:
https://youtu.be/42r3fYJkFI0