Indian Coast Guard Navik Recruitment 2019: इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक पदों पर निकाली वैकेंसी, 10वीं पास युवा करें आवेदन

Indian Coast Guard Navik Recruitment, Indian Coast Guard Me Navik Ki Vacancy: इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगें हैं. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर 30 अक्टूबर से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 नवंबर है.

Advertisement
Indian Coast Guard Navik Recruitment 2019: इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक पदों पर निकाली वैकेंसी, 10वीं पास युवा करें आवेदन

Aanchal Pandey

  • October 8, 2019 8:39 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Indian Coast Guard Navik Recruitment: इंडियन कोस्ट गार्ड ने डोमेस्टिक ब्रांच के लिए नाविक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. खास बात यह है कि इन पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiancoastguard.gov.in पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक नाविक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2019 से शुरू होगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 8 नवंबर 2019 या उससे पहले तक नाविक पदों के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

इंडियन कोस्टगार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiancoastguard.gov.in पर नाविक पदों की भर्ती के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों का चयन नाविक पोस्ट (कुक और स्टिवार्ड याना कि प्रबंधक) के लिए किया जाएगा, ये सभी पद डॉमेस्टिक ब्रांच के लिए होंगे.

Eligibility Crietria: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

शैक्षिक योग्यता- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का कक्षा 10वीं में 50 फीसद अंकों के साथ पास होना जरूरी है. इसमें से 5 फीसद की छूट एससी, एसटी उम्मीदवारों व नेशनल लेवल तक खेलों में 1st, 2nd और 3rd स्थान प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को दी जाएगी.

कुक– इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को मेन्य के हिसाब से खाना बनाना होगा. इसमें वेज और नॉन वेज खाना दोनों शामिल हैं. साथ ही राशन का हिसाब-किताब भी रखना आना चाहिए. इसके अलावा जरूरत के हिसाब से उन्हें अन्य कार्य भी सौंपे जा सकेंगे.

स्टिवार्ड– इन पदों चयनित उम्मीदवारों को ऑफिसर्स मेस में खाना सर्व करने की जिम्मेदारी दी जाएगी. इसमें इन्हें वेटर, हाउसकीपिंग, मेंटेनेंस और फंड की रख रखावा करने का काम दिया जाएगा. इसके अलावा जरूरत के हिसाब से उन्हें अन्य कार्य भी सौंपे जा सकेंगे.

Also Read: Coast Guard Recruitment 2019: इंडियन कोस्ट गार्ड ने एमटी ड्राइवर, फिटर, कारपेंटर के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, joinindiancoastguard.gov.in पर करें अप्लाई

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की 1 अप्रैल 2020 तक उम्र 18 से 22 वर्ष होनी चाहिए. एससी, एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी. नाविक पदों पर चयनित उम्मीदवारों को बेसिक पे स्केल 21700 रुपये (पे लेवल- 3) है. साथ ही उन्हें डियरनेस एलाउंस और बाकि एलाउंस की सुविधा भी दी जाएगी.

How To Apply For Indian Coast Guard Navik Recruitment 2019: इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक पदों के लिए करें आवेदन

उम्मीदवार सबसे पहले इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiancoastguard.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर ही Opportunities लिंक पर क्लिक करें.
अब एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर मांगी गई सारी जानकारी भरें और Submit बटन पर क्लिक करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी.
आगे की जरूरत के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास रख लें.

UPSC NDA NA 2019 Last Date: यूपीएससी एनडीए एनए 2 परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, www.upsc.gov.in पर करें आवेदन

WB Police Recruitment 2019: वेस्ट बंगाल पुलिस बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर के 668 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया आवेदन, अप्लाई www.wbpolice.gov.in

Tags

Advertisement