Indian Army recruitment 2019, Indian Army Techincal Graduate Course Me Avedan: इंडियन आर्मी में टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स, TGC के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिन उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री है, वे अब इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली. Indian Army Recruitment 2019: इंडियन आर्मी ने 131वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC) के लिए आवेदन मांगे हैं. इस कोर्स के लिए कुल 40 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों की ट्रेनिंग उत्तराखंड के देहरादून स्थित इंडियन मिलेट्री अकेडमी (IMA) जुलाई 2020 में की जाएगी. जिन उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री है, वे इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इंडियन आर्मी के 131वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर 2019 है. जो उम्मीदवार चयनित किए जाएंगे, उन्हें जुलाई 2020 में शुरू होने वाले इस कोर्स में दाखिल दिया जाएगा. जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग कोर्स के फाइनल इयर में हैं, वे भी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्हें 01 जुलाई 2020 में अपने पास होने का प्रूफ देना होगा. चयनित उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट के पद पर प्रोबेशन पर शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) दिया जाएगा. प्रशिक्षण के सफल समापन पर, कैडेटों को सेना में स्थायी कमीशन दिया जाएगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 27 वर्ष होनी चाहिए.
How To Apply For Indian Army recruitment 2019: भारतीय सेना भर्ती 2019 में आवेदन कैसे करें
कितना मिलेगा वेतन
उम्मीदवारों को 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये वेतन के रूप में दिए जाएंगे. इसके अतिरिक्त, प्रति माह 15,500 रुपये के सैन्य सेवा वेतन (एमएसपी) के साथ-साथ 25,000 रुपये प्रति माह रिस्क और हार्डशिप मैट्रिक्स और 20,000 रुपये के रूप में डीए का भुगतान किया जाएगा. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं.