Advertisement

Indian Army Recruitment 2018: भारतीय सेना में बंपर वैकेंसी, UP के 6 जिलों में होंगी भर्ती रैली

Indian Army Recruitment 2018: भारतीय सेना में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए इंडियन आर्मी एक बड़ा मौका देने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भार्तीय सेना उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में भर्ती रैली आयोजित करने वाली है. ये रैलियां 15 से 25 नवंबर 2018 तक आयोजित की जाएंगी.

Advertisement
Indian Army Recruitment 2018
  • November 13, 2018 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Indian Army Recruitment 2018: इंडियन आर्मी में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के ये सपने जल्द ही पूरे होने वाले हैं. भारतीय सेना 15 से 25 नवंबर 2018 तक उत्तर प्रदेश में भारतीय सेना भर्ती रैली आयोजित करने जा रही है. यूपी के 6 जिलों की रैलियां 15 से 25 नवंबर के बीच आयोजित की जाएंगी. ये रैली मथुरा स्थित छावनी के ईगल मैदान में आयोजित की जाएगी. इस रैली में यूपी के 6 जिलों के लाखों युवा अपनी किस्मत आजमाएंगे.

इस भर्ती के बारे में मथुरा के जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि इस सैन्य भर्ती के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है. डीएम ने बताया कि उन्होंने परिवहन व्यवस्था के साथ साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 200 अतिरिक्त जवान लगाए गए हैं. वहीं अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि भर्ती के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को सीधे भर्ती स्थल तक पहुंचाने के लिए बल स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त बसें उपलब्ध कराई जाएंगी.

इस आर्मी भर्ती रैली के बारे में भर्ती अधिकारी कर्नल वी विजय कुमार ने बताया कि इस भर्ती में सामान्य ड्यूटी सैनिक, क्लर्क सैनिक, तकनीकी सैनिक, नर्सिंग असिस्टेंट सैनिक, वेटनरी सैनिक वर्गों में भर्ती की जाएगी. इस भर्ती रैली में मथुरा सहित हाथरस, कासगंज, आगरा, अलीगढ़ और फिरोजाबाद जिले के युवा भाग लेंगे. भर्ती से पहले भारतीय सेना के अधिकारियों ( मेजर विशाल गायधने, सूबेदार मेजर प्रीतम सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्रवण कुमार सिंह आदि) ने रैली स्थल का जायजा लिया.

सैन्य अधिकारियों के अनुसार भर्ती रैली का कार्यक्रम निम्न प्रकार है.

15 नवम्बर – हाथरस जिला – हाथरस, सादाबाद, सासनी और सिकंदराराऊ तहसील
16 नवम्बर – फिरोजाबाद जिला – फिरोजाबाद, जसराना, शिकोहाबाद व टूण्डला तहसील
17 नवम्बर – अलीगढ़ जिला – अलीगढ़, अतरौली और कोल तहसील
18 नवम्बर – अलीगढ़ जिला – गभाना और इगलास तहसील
19 नवम्बर – अलीगढ़ जिला – खैर तहसील
20 नवम्बर – आगरा जिला – आगरा और बाह तहसील
21 नवम्बर – आगरा जिला – खैरागढ़ और किरावली
22 नवम्बर – आगरा जिला – एत्मादपुर और फतेहाबाद
22 नवम्बर – कासगंज जिला – कासगंज, पटियाली और सहावर तहसील
23 नवम्बर – मथुरा जिला – छाता और महावन तहसील
24 नवम्बर – मथुरा जिला – मांट
25 नवम्बर – मथुरा जिला – मथुरा और गोवर्धन तहसील

उम्मीदवारों की ऑरिजनल दस्तावेजों (अंक तालिका, मूल निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, अविवाहित प्रमाणपत्र) और 30 फोटो के साथ आना होगा.

HSSC Admit Card 2018: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग आज जारी करेगा समूह डी दूसरे बैच के प्रवेश पत्र @ hssc.gov.in

https://www.youtube.com/watch?v=Ql8quZy4Wog

Tags

Advertisement