Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • India Post Recruitment 2021: उत्तराखंड सर्किल में ग्रुप-D में निकली भर्तियां, 81 हजार तक मिलेगा वेतन

India Post Recruitment 2021: उत्तराखंड सर्किल में ग्रुप-D में निकली भर्तियां, 81 हजार तक मिलेगा वेतन

नई दिल्ली. India Post Recruitment 2021 भारतीय डाक ने उत्तराखंड पोस्टल सर्किल (India Post Uttrakhand Circle Recruitment 2021) में ग्रुप-D के तहत रिक्त पदों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती स्पोर्ट्स कौटा के तहत की जाएगी। भारतीय डाक के नोटिफिकेशन के माध्यम से पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट, रेलवे मेल सर्विस के लिए सॉर्टिंग […]

Advertisement
India Post Recruitment 2021
  • October 31, 2021 8:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. India Post Recruitment 2021 भारतीय डाक ने उत्तराखंड पोस्टल सर्किल (India Post Uttrakhand Circle Recruitment 2021) में ग्रुप-D के तहत रिक्त पदों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती स्पोर्ट्स कौटा के तहत की जाएगी। भारतीय डाक के नोटिफिकेशन के माध्यम से पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट, रेलवे मेल सर्विस के लिए सॉर्टिंग असिस्टेंट और MTS के पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते है.

आपको बता दें इन पदों के लिए राज्य स्तरीय या देश स्तरीय प्रतियोगिता या अंतर विश्वविद्यालीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2021 है. बता दें कि पोस्टमैन और पोस्टल असिस्टेंट के पदों में आवेदन करें के लिए उम्मीदवार कीआयु 18 से 27 वर्ष होनी चाइए, वहीं MTS भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है. अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 साल और अनुसूचित जाति और जनजाति को 5 साल की छूट दी गई है. भर्ती में आवेर्दन के लिए शुल्क 100 रूपये है.

रिक्त पदों का विवरण
पोस्टमैन- 5 (लेवल 3 के तहत 21700 से 69100 रुपये)
पोस्टल असिस्टें-3 (लेवल 4 के तहत  25500 से 81100 रुपये )
सॉर्टिंग असिस्टेंट-3 (लेवल 4 के तहत  25500 से 81100 रुपये )
MTS- 2 (लेवल 1 के तहत 18000 से 56900 रुपये )

ऐसे करें आवेदन
1- भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
2- होमपेज पर दिख रहे Recruitment के लिंक पर क्लिक करें
3- उत्तराखंड पोस्टल सर्किल पर क्लिक करें
4- नोटिफिकेशन में मौजूद फॉर्म को डाउनलोड करें
5- फॉर्म में सही जानकारी दर्ज कर “the assistant postmaster general (staff) O/o the chief postmaster general, uttrakhand circle, dehradun- 248001” पर भेजें।

यह भी पढ़ें:

Uttarakhand Bus Accident : दिवाली से पहले उत्तराखंड के चकराता में सड़क दुर्घटना, 13 की मौत, 4 घायल

CM Yogi Adityanath in Ayodhya: सीएम योगी ने काबुल नदी के जल से किया श्री राम का जन्मभूमि जलाभिषेक

 

Tags

Advertisement