बेरोजगारी में गुजरात भी नहीं है पीछे, 10 पदों की भर्ती के लिए हजारों की उमड़ी भीड़

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर गुजरात की एक फर्म का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जहां वॉकिंग इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को बुलाया गया था. कम्पनी में 10 पदों की भर्ती के लिए तकरीबन 1800 उम्मीदवार पहुंच गए. उम्मीद से अधिक पहुंचे उम्मीदवार कंपनी के 10 पदों पर निकली भर्ती के लिए उम्मीद से […]

Advertisement
बेरोजगारी में गुजरात भी नहीं है पीछे, 10 पदों की भर्ती के लिए हजारों की उमड़ी भीड़

Aniket Yadav

  • July 12, 2024 6:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर गुजरात की एक फर्म का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जहां वॉकिंग इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को बुलाया गया था. कम्पनी में 10 पदों की भर्ती के लिए तकरीबन 1800 उम्मीदवार पहुंच गए.

उम्मीद से अधिक पहुंचे उम्मीदवार

कंपनी के 10 पदों पर निकली भर्ती के लिए उम्मीद से कई गुना उम्मीदवार वॉकिंग इंटरव्यू के लिए पहुंच गए. कंपनी के बाहर इतनी भीड़ इकट्ठा हो गई की बाहर लगी कंपनी की रेलिंग भी टूट कर गिर गई. रेलिंग के साथ-साथ कुछ लोग भी नीचे गिर गए गलीमत रही कि रेलिंग और फ्लोर की दूरी में ज्यादा गैप नही था, जिससे कोई घटना होने से बच गई.

भर्ती के लिए क्या थी योग्यता ?

दरअसल, गुजरात के अंकलेश्वर की एक फर्म में 10 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए थे. इन पदों की भर्ती के लिए आईटीआई पास और 3-8 सालों का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों के लिए निकाली गई थी. सुपरवाइजर पोस्ट के लिए बीएससी, एमएससी और केमिकल में डिप्लोमा की डिग्री, साथ ही 4-8 सालों का अनुभव चाहिए था. आइटीआइ पास 3-8 सालों का अनुभव, एक्जीक्यूटिव की जगह बीएससी एमएससी पास और 4-7 सालों का अनुभव मांगा गया था. इसके अलावा शिफ्ट इंचार्ज के लिए बीई इन केमिकल की डिग्री के साथ-साथ 6-10 सालों का अनुभव मांगा गया था.

विपक्ष ने बोला हमला

सपा नेता अखिलेश यादव ने घटना का वीडियो शेयर कर लिखा, ” ये हैं झूठे विकास के गुजरात मॉडल का सच दस-बीस हजार की वैकेंसी के लिए हजारों का जमावड़ा. बीजेपी ने देश को बेरोजगारी के दलदल में धकेल दिया है.”

कांग्रेस पार्टी ने भी वीडियो शेयर कर गुजरात मॉडल पर निशाना साधा और कहा कि देश के युवाओं को अब बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठानी पड़ेगी.

 

ये भी पढ़ें- IAS पूजा खेडकर की मां तो और तेज निकली, तमंचे से किसानों को धमकाया, वीडियो वायरल

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल का भाई ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, परिवार बोला बड़ी साजिश

Advertisement