पटना. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) पटना ने जूनियर रिसर्च फेलो के पद पर आवेदन मांगे हैं. मांगे गए फॉर्मेट में उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्हें 9 मई को टेस्ट/इंटरव्यू में शामिल होना पड़ेगा. भर्ती केवल एक पद पर ही होगी.
क्या है सिलेक्शन क्राइटिरिया: उम्मीदवार के पास कैमिकल इंजीनियरिंग में बीई. बीटेक/कैमिकल टेक्नोलॉजी/मिकैनिकल इंजीनियरिंग या गेट के साथ उसके समकक्ष/ नेट क्वॉलिफाई या कैमिकल इंजीनियरिंग में एमई/एमटेक/कैमिकल टेक्नोलॉजी/मिकैनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. उसने बीई/बीटेक या एमई/एमटेक न्यूनतम 6.5 सीपीआई या 60 प्रतिशत मार्क्स के साथ पास की हो. जो लोग कंप्यूटेशनल बैकग्राउंड से हैं, उन्हें तरजीह दी जाएगी. चयनित उम्मीदवार को 31000 रुपये तनख्वाह दी जाएगी. भर्ती एक साल के लिए की जाएगी. लेकिन परफॉर्मेंस अच्छा हुआ तो कार्यकाल 2 साल भी किया जा सकता है.
जेआरएफ पोजिशन के लिए उम्रसीमा 30 साल ही होनी चाहिए. वहीं एससी/एसटी/ओबीसी/महिलाओं और विकलांगों को भारत सरकार के नियमों के तहत उम्र में छूट दी जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा/वॉक इन इंटरव्यू के लिए 9 मई 2019 को दोपहर 2 बजे तक आईआईटी पटना के डिपार्टमेंट ऑफ कैमिकल एंड बायोकैमिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में पहुंचना है. इसके साथ उन्हें लेटेस्ट रेज्यूमे और दस्तावेजों की ओरिजनल कॉपी भी दिखानी होगी.
अगर कोई मुश्किल आती है तो कैमिकल एंड बायोकैमिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के डॉ नितिन दत्त चतुर्वेदी से बात की जा सकती है. उनकी ई-मेल आईडी है nitind@iitp.ac.in और नंबर है- 0612-3028281
गौरतलब है कि बीते दिनों मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत आने वाले नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क ने देश के एजुकेशन इंस्टिट्यूट्स की रैंकिंग जारी की थी. इसमें आईआईटी पटना को छोड़कर कोई भी इंस्टिट्यूट शामिल नहीं था. इंजीनियरिंग सेक्शन में आईआईटी पटना को 22वीं रैंक मिली है. जबकि पिछले साल वह 24वीं रैंक पर था.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…