IIT Jobs 2019: आईआईटी इन्दौर में कई गैर-शिक्षक पद के लिए वैकेंसी निकाली गई थी. इन वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना था. इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 28 फरवरी 2019 है. इससे पहले आवेदन करने वालों को परीक्षा में बैठना होगा. जानें क्या है ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया.
इन्दौर. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने इंदौर के लिए वैकेंसी निकाली है. ये वैकेंसी कई पदों पर निकाली गई है. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करके जानकारी दी गई थी. हालांकि अहम बात ये है कि अब इस वैकेंसी के आवेदन बंद होने वाले हैं. दरअसल इसकी आखिरी तारीख 28 फरवरी 2019 निश्चित की गई थी. आवेदन करने के लिए केवल दो दिन का समय बचा है. ये वैकेंसी कई गैर-शिक्षण पदों पर निकाली गई थी. इन पदों पर भर्ती नियमित, कॉन्ट्रेक्ट या डिप्यूटेशन के आधार पर की जाएगी. वैकेंसी 38 पदों पर निकाली गई है जिसमें मैनेजर, डिप्टी इंजीनियर, डिप्टी मैनेजर और लैब इंचार्ज शामिल हैं.
आवेदन से जुड़ी अहम जानकारी
कुल पद- 38
योग्यता- उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्विविद्यालय से इंजीनियरिंग की स्नातक डिग्री होनी चाहिए.
अनुभव- उम्मीदवारों के पास 15 साल का अनुभव होना अनिवार्य है.
आयु सीमा- 57 साल
फीस- आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये देने होंगे. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन फीस नहीं देनी होगी.
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा.
आखिरी तारीख- 28 फरवरी 2019
आधिकारिक वेबसाइट- iiti.ac.in
आवेदन प्रक्रिया
-उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट iiti.ac.in पर जाना होगा.
-उम्मीदवारों को अपने आवेदन फॉर्म में सही ईमेल आईडी देनी होगी. संस्थान की तरफ से ईमेल के जरिए आगे की जानकारी दी जाएगी.
-आखिरी तारीख 28 फरवरी 2019 शाम 5 बजे से पहले सभी आवेदन पूरे करने होंगे.
-संस्थान को आवेदन पत्र के प्रिंट आउट स्वयं सत्यापित दस्तावेजों के साथ 7 मार्च 2019 शाम 5 बजे तक देने होंगे.
-अधिक जानकारी के लिए iiti.ac.in पर जा सकते हैं.