Advertisement

खुशखबरी: अब IIT JEE एडवांस्ड के रजिस्ट्रेशन पर नहीं लगेगा GST

IIT JEE इंजीनियरिंग की जेईई एडवांस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) नहीं लगेगा. जीएसटी काउंसिल ने अभ्यर्थियों को छूट दी है. इस निर्णय से दो लाख 24 हजार छात्रों को राहत मिल गई है.

Advertisement
JEE Advanced 2019 Postponed Due To General Elections
  • February 16, 2018 5:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कानपुर. आईआईटी जी एडवांस का रजिस्ट्रेशन करने जा रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. अब आईआईटी कानपुर जी एडवांस्ड के रजिस्ट्रेशन फीस पर जीएसटी नहीं जोड़ेगा. जीएसटी काउंसिल ने अभ्यर्थियों को इससे छूट दे दी है. इस निर्णय से दो लाख 24 हजार छात्रों को राहत मिेलेगी. जीएसटी काउंसिल की बैठक में निर्णय के बाद आईआईटी कानपुर ने पंजीकरण शुल्क के साथ जीएसटी लेने का फैसला वापस ले लिया है.

इस साल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर जेईई एडवांस्ड कराएगा. संस्थान में दाखिले के लिए यह परीक्षा होती है. इस वर्ष जेईई मेंस क्वालीफाई करने वाले 2.24 लाख अभ्यर्थी जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा 20 मई को दो पालियों में कराई जाएगी. यह पूरी तरह कम्प्यूटर बेस्ड है. आईआईटी कानपुर ने परीक्षा की तिथि, केंद्र वाले शहर और फीस तय कर दी थी.

वहीं आईआईटी कानपुर ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई-2018) के पहले स्टूडेंट्स की तैयारियों के लिए मॉक टेस्ट पोर्टल लांच किया है. जेईई एडवांस की वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जाकर 180 मिनट का मॉक टेस्ट दिया जा सकता है. आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर इंचार्ज मणींद्र अग्रवाल ने बताया कि कंप्यूटर बेस्ड एडवांस एग्जाम देने में स्टूडेंट्स को कोई दिक्कत हो इसलिए यह पहल की गई है. रोलनंबर से लॉग-इन: सकेंगे में सवाल और जवाब देने के तरीकों को समझ सकेंगे. पेपर की भाषा हिंदी अंग्रेजी होगी. सवाल के जवाब के लिए 5 विकल्प होंगे. जेईई-मेन्स पास करने वाले 2.24 लाख छात्र एडवांस्ड परीक्षा दे सकेंगे.

Tags

Advertisement