IIT JAM 2020 Registration Begins Today, IIT JAM Panjikaran Shuru: आईआईटी कानपुर की ओर से आयोजित होने जार रही आईआईटी जेएएम 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी कि 5 सितंबर से शुरू होने जा रही है. योग्य और इच्छुक छात्रों को आईआईटी जैम की ऑफिशियल वेबसाइट jam.iitk.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा. मालूम होकि रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर शाम 5.30 बजे तक ही है. उम्मीदवार इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आईआईटी जेएएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
नई दिल्ली. IIT JAM 2020 Registration Begins Today: आईआईटी कानपुर की ओर से आज यानी कि 5 सितंबर से IIT JAM 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आईआईटी जैम के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आईआईटी जेएएम की ऑफिशियल वेबसाइट jam.iitk.ac.in पर जाना होगा. ध्यान दें कि रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर शाम 5.30 बजे तक ही है.
आपको बता दें कि IIT JAM 2020 आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को पहले जेएएम ऑनलाइन प्रोसेसिंग सिस्टम (JOAPS) के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. जेओएपीएस पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवारों को अपनी डीटेल्स के साथ जेएएम 2020 एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा, साथ ही अपने डॉक्यूमेंट्स को भी अपलोड करना होगा. उम्मीदवार ध्यान दें कि वे IIT JAM 2020 आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग की मदद से कर सकते हैं. इस बार परीक्षा में एक बड़ा बदलाव करते हुए बायोलॉजिकल साइंस के पेपर को अब से हटाने का फैसला किया गया है. उम्मीदवार इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आईआईटी जेएएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=gRUg7HYaNOo
आईआईटी जैम परीक्षा 9 फरवरी को दो सेशन में आयोजित की जाएगी. पहला सेशन सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा और यह जैव प्रौद्योगिकी, फिजिक्स और मैथमेटिक्ल स्टैटिक्स (एमएस) सहित विषयों के लिए आयोजित किया जाएगा. दूसरा सत्र मैथमेटिक्स, केमिस्ट्री और जियोलोजी के लिए दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. आईआईटी जेएएम 2020 परीक्षा का परिणाम 20 मार्च को जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद कॉलेज में एडमिशन के लिए चयनित उम्मीदवारों के एप्लिकेशन फॉर्म 9 अप्रैल से 22 अप्रैल तक स्वीकार किए जाएंगे.