IIT JAM 2020 Applications Tomorrow: आईआईटी से एमएससी करने के इच्छुक छात्रों के लिए बड़ी खबर है. कल यानी कि 5 सितंबर से आईआईटी जेएएम 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. योग्य और इच्छुक छात्रों को आईआईटी जैम की ऑफिशियल वेबसाइट jam.iitk.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
नई दिल्ली. IIT JAM 2020 Applications Tomorrow: आईआईटी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट JAM 2020 के लिए आईआईटी कानपुर की ओर से कल यानी कि 5 सितंबर से आवेदन फॉर्म जारी करेगा. जो छात्र IIT JAM 2020 परीक्षा में शामिल होना चाहते उन्हें कल आईआईटी जैम की ऑफिशियल वेबसाइट jam.iitk.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आईआईटी जैम 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर 2019 है. वहीं आईआईटी जैम 2020 परीक्षा अगले 9 फरवरी को आयोजित की जाएगी.
आपको बता दें कि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, IIT कानपुर की ओर से पिछले महीने IIT और IISC में मास्टर्स के कार्यक्रमों (JAM) के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया था. इसके मुताबिक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर शाम 5:30 बजे तक होगी. आईआईटी जैम परीक्षा 9 फरवरी को दो सेशन में आयोजित की जाएगी. इस बार परीक्षा में एक बड़ा बदलाव करते हुए बायोलॉजिकल साइंस के पेपर को अब से हटाने का फैसला किया गया है. उम्मीदवार इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आईआईटी जेएएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=SHXp0DSN-h8
पहला सेशन सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा और यह जैव प्रौद्योगिकी, फिजिक्स और मैथमेटिक्ल स्टैटिक्स (एमएस) सहित विषयों के लिए आयोजित किया जाएगा. दूसरा सत्र मैथमेटिक्स, केमिस्ट्री और जियोलोजी के लिए दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. आईआईटी जेएएम 2020 परीक्षा का परिणाम 20 मार्च को जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद कॉलेज में एडमिशन के लिए चयनित उम्मीदवारों के एप्लिकेशन फॉर्म 9 अप्रैल से 22 अप्रैल तक स्वीकार किए जाएंगे.
आईआईटी जेएएम की परीक्षा हर साल देशभर में मौजूद आईआईटी से एमएससी कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. इस वर्ष उत्तर प्रदेश स्थित आईआईटी कानपुर की ओर से IIT JAM की परीक्षा आयोजित की जा रही है.