IIT Delhi recruitment 2019: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी ( आईआईटी ) दिल्ली ने एग्जिक्यूटिव इंजीनियर, जूनियर टेक्निकल सुपरीटेंडेंट और जूनियर असिसटेंट के कई पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. भर्ती में इच्छुक उम्मीदवार आईआईटी दिल्ली की ऑफिशि
नई दिल्ली. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने एग्जिक्यूटिव इंजीनियर समेत अन्य पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. आईआईटी दिल्ली की भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.iitd.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के अनुसार, भर्ती के लिए उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र अंतिम तारीख 5 अगस्त 2019 से पहले भेज दें. भर्ती में चुने गए उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी मिलेगी.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी दिल्ली ने एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के 1 पद, जूनियर टेक्निकल सुपरीटेंडेंट ( हिंदी सेल) 1 पद, जूनियर टेक्निकल सुपरीटेंडेंट 4 पद, जूनियर असिसटेंट 25 पद और जूनियर असिसटेंट ( अकाउंट्स) के 3 पदों पर भर्ती निकाली है.
IIT Delhi recruitment 2019: आईआईटी भर्ती 2019 के लिए शैक्षणिक योग्यता
दिल्ली आईआईटी ने एग्जिक्यूटिव इंजीनियर, जूनियर टेक्निकल सुपरीटेंडेंट और जूनियर असिसटेंट के 34 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा जरूर होना चाहिए. इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करें.
IIT Delhi recruitment 2019: आईआईटी दिल्ली भर्ती 2019 के लिए कैसे करें अप्लाई
आईआईटी दिल्ली में निकली भर्तियों में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख 5 अगस्त से पहले ऑफिशियल वेबसाइट iitd.ac.in पर जाएं. आवदेन पत्र को भरते समय किसी भी तरह की गलती न करें. एप्लीकेशन फार्म में सभी जानकारी ठीक होनी चाहिए.