IIT Bombay: साल 2024 के प्लेसमेंट में भारी गिरावट.32 प्रतिशत छात्रों को नहीं मिल पायी नौकरी, जानें वजह

नई दिल्ली: साल 2024 के जनवरी महींने में आईआईटी बॉम्बे के 85 छात्रों को सालाना 1 करोड़ को जॉब ऑफर मिला था. इसी मामले में अब तक आईआईटी बॉम्बे के 36 प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट नहीं हो पाया है. आईआईटी बॉम्बे में आजकल छात्रों का प्लेसमेंट चल रहा है. इस प्लेसमेंट में देश विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियों ने भाग लिया. वहीं आईआईटी बॉम्बे में 36 प्रतिशत बच्चों का प्लेसमेंट के लिए किसी नौकरी का ऑफर ही नहीं दिया गया. एक मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईआईटी बॉम्बे में कुल 2000 छात्र हैं. जिसमें सिर्फ अभी तक 712 लोगों का ही प्लेसमेंट हो पाया है. यह डाटा ग्लोबल आईआईटी एल्युमिनी सपोर्ट ग्रुप की तरफ से शेयर किया गया है. प्लेसमेंट का सिलसिला अभी आईआईटी बॉम्बे में चल रहा है जो मई 2024 तक चलेगा.

पिछले साल से 2.8 प्रतिशत कम हुआ प्लेसमेंट

सबसे अधिक मांग आईआईटी बॉम्बे में कम्प्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग ब्रांच की है. 100 बच्चों का हर साल इस ब्रांच से प्लेसमेंट होता है. पहली बार ऐसा हुआ कि इस साल में एक भी बच्चे का कम्प्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग ब्रांच से प्लेटमेंट नहीं हुआ है. अगर हम पिछले साल की बात करें तो आईआईटी बॉम्बे में 32.8 प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट नहीं हो पाया था. इस साल प्लेसमेंट ना पाने वालों में पिछले साल के मुकाबले में वृद्धि हुई है. आईआईटी बॉम्बे में पिछले साल 2209 छात्र थे. इन 2209 छात्रों में से 1485 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ था. आईआईटी बॉम्बे में काम कर रहे प्लेसमेंट सेल अधिकारी ने बताया कि वैश्विक मंदी के कारण कंपनियों को प्लेसमेंट के लिए बुलाने में दिक्कत आ रही है.

प्लेसमेंट सेल ने बयाए कारण

इस साल के प्लेसमेंट सीजन में वैश्विक आर्थिक मंदी के कारण छात्रों के प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियों की तादाद में कमीं आई है. प्लेसमेंट करने वाली कंपनियों में वेकेंसी भी काफी कम निकल रही हैं जिसकी वजह से छात्रों के प्लेसमेंट में दिक्कत आ रही है. आईआईटी बॉम्बे में प्लेसमेंट सेल से जुडे़ एक आदमी ने बताया कि हमनें दुनिया की कई बड़ी-बड़ी कंपनियों से संपर्क कर आने के लिए इनवाइट किया लेकिन कोई भी कंपनी रिस्पांस नही दे रही है. उन्होंने बताया कि अमेरिका सहित यूरोप की बहुत सी ऐसी बड़ी कंपनियां है जो वैश्विक मंदी के खतरे को देखते हुए बाहर के देशों में निवेश नहीं कर रहीं हैं जिसकी वजह से छात्रों के प्लेसमेंट में समस्या आ रही है.

Tags

36 percent decline in IIT Bombay placementscollege admissionsdecline in IIT Bombay placementsGlobal IIT Alumni Support Groupiitiit bombayIIT Bombay placement saleIIT Bombay placementsiit placementsIndian Institute of Technology
विज्ञापन