जेईई एडवांस्ड रिजल्ट हुआ जारी, वेद लाहोटी बने IIT टॉपर, यहां चेक करें डायरेक्ट लिंक

नई दिल्ली: जेईई एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट आज यानि 9 जून को 10 बजे आ चुका है। IIT Madras ने जेईई आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया। आप IIT JEE Result 2024 Link से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। IIT Topper List 2024 और जेईई एडवांस्ड कटऑफ डिटेल समेत हर डिटेल यहां मिलेगी। […]

Advertisement
जेईई एडवांस्ड रिजल्ट हुआ जारी, वेद लाहोटी बने IIT टॉपर, यहां चेक करें डायरेक्ट लिंक

Aprajita Anand

  • June 9, 2024 11:53 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: जेईई एडवांस्ड 2024 का रिजल्ट आज यानि 9 जून को 10 बजे आ चुका है। IIT Madras ने जेईई आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया। आप IIT JEE Result 2024 Link से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। IIT Topper List 2024 और जेईई एडवांस्ड कटऑफ डिटेल समेत हर डिटेल यहां मिलेगी।

जो कैंडिडेट, 26 मई को आयोजित हुए JEE एडवांस्ड में बैठे थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर पेपर 1 और पेपर 2 दोनों का रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं. रिजल्ट में कैंडिडेट द्वारा प्राप्त किए गए अंक, कॉमन रैंक लिस्ट और कैटेगरी रैंक लिस्ट में शामिल होगी. IIT मद्रास ने JEE एडवांस्ड स्कोरकार्ड के साथ ही फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी है.

टॉपर को कितने अंक मिले?

जेईई एडवांस्ड 2024 के टॉपर आईआईटी दिल्ली जोन से वेद लाहोटी ने इन्होंने 360 में से 355 अंक प्राप्त कर परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया. और बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल जीपीई एडवांस्ड रिजल्ट 2024 में टॉप रैंक वाली महिला कैंडिडेट बनी हैं. वे JEE एडवांस्ड में 332/360 अंक प्राप्त किए हैं.

कुल 48,248 छात्र पास हुए

बता दें कि पेपर 1 और 2 दोनों के लिए उपस्थित हुए 180,200 कैंडिडेटस में से कुल 48,248 कैंडिडेटस पास हुए हैं. इनमें 7,964 लड़कियां शामिल हैं.

जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें:

सबसे पहले आप जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट लिंक jeeadv.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर ‘Important Announcements’ में ‘IIT JEE Advanced Result 2
अब मांगी गई जरूरी क्रेडेंशियल्स डिटेल्स डालकर लॉग इन करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, फिर इसे चेक करें.
जेईई रिजल्ट पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

शुरू होगा जोसा काउंसलिंग

IIT, NIT में एडमिशन के लिए होने वाली जॉइंट सीट अलॉक्शन अथॉरिटी जोसा काउंसलिंग 2024 10 जून से शुरू होगी. ये काउंसलिंग 10 जून से 26 जुलाई के बीच 5 राउंड में होगी. वहीं IIT एंट्रेंस परीक्षा 26 मई, 2024 को देश भर के कई केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था. आंसर की 2 जून को जारी की गई थी. JEE मेन 2024 के टॉप 2.5 लाख छात्रों को ही JEE एडवांस्ड में बैठने का मौका मिलता है. इस साल JEE एडवांस के कट ऑफ नंबर भी बढ़ गए थे. JEE मेन 2024 में जनरल केटेगरी के कैंडिडेट के लिए न्यूनतम कट-ऑफ 93.2 प्रतिशत थी, जबकि साल 2023 में यह 90.7 और 2022 में 88.4 थी.

Also read………….

कैटरीना लंबे समय के बाद लौटीं इंडिया, एयरपोर्ट पर ऑल-ब्लैक आउटफिट में हुईं स्पॉट, फैंस बोले प्रेग्नेंसी कहां है?

Advertisement