IIMC Offline Admissions for Vacant SC ST Seats: भारतीय जन संचार संस्थान में पीजी डिप्लोमा कोर्स में रिक्त एससी एसटी सीटों के लिए मांगे गए ऑफलाइन आवेदन, जानें कब होगा एग्जाम

IIMC Offline Admissions for Vacant SC ST Seats: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन ने दाखिले के लिए खाली रह गई 32 एससी/एसटी सीटों के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवारों को 26 अगस्त सुबह 10 बजे आईआईएमसी के विभिन्न रीजनल कैंपस पर जाकर रिपोर्ट करना होगा. इसके बाद लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में सफल उम्मीदवारों को संस्थान के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.iimc.nic.in पर जा सकते हैं.

Advertisement
IIMC Offline Admissions for Vacant SC ST Seats: भारतीय जन संचार संस्थान में पीजी डिप्लोमा कोर्स में रिक्त एससी एसटी सीटों के लिए मांगे गए ऑफलाइन आवेदन, जानें कब होगा एग्जाम

Aanchal Pandey

  • August 22, 2019 2:11 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. IIMC Offline Admissions for Vacant SC ST Seats: भारतीय जनसंचार संस्थान ने पीजी डिप्लोमा कोर्स में ऑफलाइन एडमिशन के लिए आवेदन मांगे हैं. आईआईएमसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.iimc.nic.in पर इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक ये ऑफलाइन आवेदन विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स में खाली रह गईं एससी/एसटी सीटों के लिए मांगे गए हैं. आईआईएमसी के देशभर में फैले 6 कैम्पस के लिए एससी/एसटी वर्ग के उम्मीवार आवेदन कर सकते हैं. एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड में शामिल होना.

पत्रकारिता के क्षेत्र में दिल्ली स्थित भारतीय जनसंचार संस्थान IIMC में एक बड़ा नाम है. हर साल संस्थान के विभिन्न पीडी डीप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए हजारों छात्र आवेदन करते हैं. इस साल आईआईएमसी के दिल्ली स्थित कैंपस समेत कई रीजनल कैंपस में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की कई सीटें खाली रह गई हैं, जिसके बाद संस्थान ने इन सीटों को भरने के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगे हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 32 सीटे खाली रह गई हैं, जिनमें से 12 सीटें एससी और 17 सीटें एसटी वर्ग की है.

किन कोर्स में कितनी सीटें
एक आधिकारिक जानकारी के मुताबिक हिंदी और उर्दू पत्रकारिता के लिए IIMC दिल्ली में 7 सीटें, अंग्रेजी में IIMC ढेंकनाल में अंग्रेजी और ओड़िया पत्रकारिता में 10 सीटें, IIMC अमरावती में अंग्रेजी और मराठी पत्रकारिता में 4 सीटें, IIMC कोट्टायम अंग्रेजी में और मलयालम पत्रकारिता में 6 सीटें, IIMC Aizawl में 2 सीटें और IIMC जम्मू में अंग्रेजी पत्रकारिता में 3 सीटें खालीं हैं.

  IIMC Offline Admissions for Vacant SC ST Seats

कब कहां कैसे करें आवेदन
एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवार आईआईएमसी के विभिन्न रीजनल कैंपस में 26 अगस्त 2019 को जाकर आवेदन करना होगा. इस परीक्षा में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में शामिल होना होगा. उम्मीदवारों को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ सुबह 10 बजे तक रीजनल कैंपस में पहुंचना होगा. उम्मीदवार इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आईआईएमसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.iimc.nic.in पर जा सकते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=4lupYJ38FS4

कौन लोग कर सकते हैं आवेदन
जिन उम्मीदवारों के पास बैचलर की डिग्री है, वे लोग इस ऑफलाइन एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. संस्थान में कोर्स की डीटेल, फीस स्ट्रक्चर और अधिक जानकारी उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

KEA Karnataka UGCET Result 2019 Declraed: कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी केईए ने जारी किया यूजीसीईटी स्पेशल राउंड एलॉटमेंट रिजल्ट, kea.kar.nic.in पर करें चेक

UPSSSC Result 2019 Declared: यूपीएसएसएससी ने जूनियर असिस्टेंट और जूनियर क्लर्क एग्जाम 2016 का रिजल्ट किया जारी, www.upsssc.gov.in पर करें चेक

Tags

Advertisement