Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • IIM CAT 2018 Result: कैट 2018 का रिजल्ट घोषित, 100 परसेंटाइल अंक के साथ रौनक मजूमदार ने किया टॉप

IIM CAT 2018 Result: कैट 2018 का रिजल्ट घोषित, 100 परसेंटाइल अंक के साथ रौनक मजूमदार ने किया टॉप

IIM CAT 2018 Result: भारतीय प्रबंधन संस्थान में नामांकन के लिए आयोजित होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट 2018 का रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया गया. इस परीक्षा में कैट 100 परसेंटाइल अंक हासिल करते हुए रौनक मजूमदार ने पहला स्थान हासिल किया. कैट एक्जाम देने वाले कैंडिडेट अपना रिजल्ट @ iimcat.ac.in पर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
IIM CAT Result 2018
  • January 5, 2019 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोलकाता. IIM CAT 2018 Result: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT-2018) का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित किया गया. साल 2018 में कैट एक्जाम के लिए उत्तरदायी आईआईएम कोलकाता की आधिकारिक वेबसाइट  iimcat.ac.in पर आज रिजल्ट का ऐलान किया. 

रौनक मजूमजदार नामक कैंडिडेट ने 100 परेंसाटइल नंबर के साथ कैट एक्जान 2018 को टॉप किया है. रौनक आईआईटी कानपुर के पासआउट स्टूडेंट हैं. अभी वे अमेरिका की मल्टीनेशनल फाइनेंशियल कंपनी में काम कर रहे हैं. रौनक ने VARC पेपर में  99.95,  DILR पेपर में 99.98 और QA पेपर में 100 अंक हासिल किया. 

रौनक के अलावा कुल 11 कैंडिडेट 100 परेंसाटइल नंबर हासिल करने में कामयाब रहें. आईआईटी दिल्ली के स्टूडेंट अनुभव और अभिषेक ने भी 99.99  और 99 .67 परेंसाइटल  अंक हासिल किया. जिन कैंडिडेटों ने CAT 2018 की परीक्षा दी हो वे भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कोलकाता की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 

गौरतलब हो कि कॉमन एडमिशन टेस्ट की परीक्षा 25 नवंबर को देश के 147 शहरों में आयोजित की गई थी. इसकी परीक्षा दो शिफ्टों में हुई थी. कॉमन एडमिशन टेस्ट एग्जाम की आंसर की दिसंबर में ही जारी की गई थी.साल 2018 में कैट की परीक्षा आयोजन और संचालन का जिम्मा आईआईएम कोलकाता के हाथों में है. शनिवार को आईआईएम कोलकाता ने कॉमन एडमिशन टेस्ट 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है.

ऐसे डाउनलोड करें कैट 2018 का रिजल्ट: Common Admission Test (CAT 2018)

1. सबसे पहले आईआईएम कोलकाता CAT की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
2. इसके बाद वेबसाइट पर दिख रहे CAT Result पर क्लिक करें.
3. यहां पर खुले नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट करें.
4. पासवर्ड देते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा.
5. जिसे डाउनलोड कर भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंट करवा लें.

JAM 2019 Admit Card: आईआईटी खड़गपुर ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट 2019 का एडमिट कार्ड 8 जनवरी को होगा रिलीज, यहां करें चेक @jam.iitkgp.ac.in

RRB Recruitment 2019: वेस्ट सेंट्रल रेलवे में 200 पदों की नौकरी के लिए भर्ती, 27 जनवरी तक जमा करें आवेदन 

Tags

Advertisement