IIM CAT 2019 Registration Date: कॉमन एडमिशन टेस्ट सीएटी 2019 के लिए आवेदन करने से पहले जानें ये जरूरी बातें

IIM CAT 2019 Registration Date: इस वर्ष आईआईएम कोझीकोड की ओर से आईआईएम सीएटी 2019 परीक्षा आयोजित की जा रही है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 7 अगस्त से लेकर 18 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. कैट परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को देशभर के विभन्न आईआईएम संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा.

Advertisement
IIM CAT 2019 Registration Date: कॉमन एडमिशन टेस्ट सीएटी 2019 के लिए आवेदन करने से पहले जानें ये जरूरी बातें

Aanchal Pandey

  • August 30, 2019 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. IIM CAT 2019 Resgistration Date: कॉमन एडमिशन टेस्ट 2019 (सीएटी) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.iimcat.ac.in पर जाकर 18 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सीएटी 2019 इस साल 24 नवंबर को आयोजित की जाएगी. इस साल आईआईएम कोझीकोड की ओर से सीएटी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

आपको बता दें कि भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट 2019 (सीएटी 2019) की अधिसूचना 28 जुलाई 2019 (रविवार) को जारी की थी. कैट 2019 एंट्रेंस एग्जाम के लिए इस बार कई तरह के बदलाव भी किए गए हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन की मानें तो इस बार अर्थिक रूप से पिछड़े अभ्यर्थियों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का भी प्रावधान किया गया है.

IIM CAT 2019  Important Dates: महत्वपूर्ण तिथि

  • रजिस्ट्रेशन शुरू करने की तारीख- 7 अगस्त 2109
  • रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 18 सितंबर 2019
  • सीएटी ट्यूटोरियल- 18 अक्टूबर 2019
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड विंडो- 29 अक्टूबर 2019 (परीक्षा की तारीख)
  • परीक्षा की तारीख- 24 नवंबर (रविवार)
  • रिजल्ट की तारीख- जनवरी का दूसरा सप्ताह में

IIM CAT Courses: आईआईएम के किन कोर्स में मिलेगा दाखिला 

  • पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन पब्लिक पॉलिसी एंड मैनेजमैंट
  • पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमैंट
  • पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन फूड एंड एग्रीबिजनेस मैनेजमैंट
  • एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन पब्लिक पॉलिसी एंड मैनेजमैंट
  • पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन सिक्योरिटी मार्केट्स

इस साल कैट 2019 आयोजित करने वाली संस्थान IIM कोझिकोड की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इस बार CAT 2019 की परीक्षा 156 शहरों में आयोजित की जाएगी. कैट फॉर्म को भरते समय उम्मीदवारों को परीक्षा सेंटर चुनने के लिए चार विकल्प दिए जाएंगे. उम्मीदवारों के लिए सलाह दी जाती है कि वे आवेदन की आखिरी तारीख यानी कि 18 सितंबर का इंतजार ना करें और जल्द से जल्द आवेदन करें. कैट 2019 में सफल अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर आईआईएम के विभन्न कोर्स में दाखिला दिया जाएगा. 

SSC MTS Answer key 2019: एसएससी एमटीएस पेपर-1 आंसर की जल्द होगी जारी, डाउनलोड ssc.nic.in

Maharashtra SSC Result 2019: महाराष्ट्र एसएससी जुलाई सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणाम 2019 आज होंगे जारी, mahresults.nic.in पर करें चेक

Tags

Advertisement