IIM CAT 2019 Admit Cards: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोझिकोड 2019 कैट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर कल यानी कि 23 अक्टूबर को जारी करेगा. 23 अक्टूबर को एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे.
नई दिल्ली. IIM CAT 2019 Admit Card: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2019 एग्जाम एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा. कैट 2019 एग्जाम एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. इस वर्ष कैट एग्जाम आईआईएम, कोझिको़ड की तरफ से 24 नवंबर को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा.
कैट 2019 एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर 23 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.
कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कि कैट 2019 एग्जाम में कुल 2,44,169 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसलिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत होगी. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो एडमिट कार्ड जारी होने के कुछ देर बाद चेक करें.
also read: ये भी पढ़ें- SSC CGL Notification 2019: एसएससी सीजीएल टियर-1 एग्जाम नोटिफिकेशन आज 22 अक्टूबर को होगा जारी, जानें पूरी डिटेल्स ssc.nic.in
आईआईएम कैट 2019 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड : IIM CAT Admit Card 2019