IIM CAT 2018: देश भर में आईआईएम में प्रवेश के लिए आयोजित किए जाने वाले कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (आम प्रवेश परीक्षा) के लिए रजिस्ट्रेशन 8 अगस्त को शुरू होंगे. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 सितंबर है. जबकि आईआईएम कैट परीक्षा 25 नवंबर को होगी.
नई दिल्ली. भारतीय प्रबंधन संस्थान या आईआईएम द्वारा आईआईएम सीएटी 2018 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. आईआईएम के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आईआईएम सीएटी (कैट) परीक्षा 2018 के लिए 08 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. जबकि इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 सितंबर होगी. वहीं कैट परीक्षा 25 नवंबर को आयोजित की जाएगी.
भारतीय प्रबंधन संस्थान के द्वारा सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीएटी) 2018 आईआईएण के कई संस्थानों में विभिन्न मास्टर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. इस साल इस कैट 2018 परीक्षा का आयोजक आईआईएम कलकत्ता है. आईआईएम कलकत्ता के बयान के मुताबिक आईआईएम सीएटी 2018 देश के 147 शहरों में दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. आईआईएम कैट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 24 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. इसे छात्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. सामान्य प्रवेश परीक्षा (CAT) 2018 के नतीजे जनवरी 2019 के दूसरे सप्ताह में घोषित होने की उम्मीद है.
आईआईएम के द्वारा जारकी अधिसूचना के मुताबिक आवेदक को कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक पास होना चाहिए. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (एसटी) और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के उम्मीदवारों के मामले में 45 % अंक होने आवश्यक हैं.
आईआईएम सीएटी 2018 में रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो 8 अगस्त 2018 को खुलेगी और 19 सितंबर, 2018 शाम 5:00 बजे बंद हो जाएगी. आईआईएम सीएटी 2018 पंजीकरण के विवरण के लिए प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदान की गई पंजीकरण मार्गदर्शिका में देखें. पंजीकरण के समय, उम्मीदवारों को ड्रॉप डाउन मेन्यू से उनकी प्राथमिकता के अनुसार किसी भी चार शहरों का परीक्षा केंद्रों के रुप में चयन करना होगा. पंजीकरण की अंतिम तिथि के बाद उम्मीदवारों को उपलब्धता के आधार पर चार पसंदीदा शहरों में से एक आवंटित किया जाएगा.