Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • IIM Calcutta APSCM Course Admission 2019: आईआईएम कलकत्ता के सप्लाई चेन मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन जारी www.hugheseducation.com

IIM Calcutta APSCM Course Admission 2019: आईआईएम कलकत्ता के सप्लाई चेन मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन जारी www.hugheseducation.com

IIM Calcutta APSCM Course Admission 2019: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कलकत्ता (IIM) ने एडवांस्ड प्रोग्राम सप्लाई चेन मैनेजमेंट (APSCM) कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी कर दिया है. जो स्टूडेंट्स एडवांस्ड प्रोग्राम सप्लाई चेन मैनेजमेंट (APSCM) कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.hugheseducation.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
IIM Calcutta APSCM Course Admission 2019
  • May 16, 2019 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोलकाता. IIM Calcutta Admission 2019: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कलकत्ता (IIM) ने एडवांस्ड प्रोग्राम सप्लाई चेन मैनेजमेंट (APSCM) कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी कर दिया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कलकत्ता (IIM) एडवांस्ड प्रोग्राम सप्लाई चेन मैनेजमेंट (APSCM) कोर्स में जो स्टूडेंट्स प्रवेश लेना चाहते हैं वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.hugheseducation.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आईआईएम कलकत्ता के एडवांस्ड प्रोग्राम सप्लाई चेन मैनेजमेंट (APSCM) कोर्स में आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 जुलाई 2019 है.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कलकत्ता (IIM) एडवांस्ड प्रोग्राम सप्लाई चेन मैनेजमेंट (APSCM) कोर्स में 23 जुलाई के बाद स्टूडेंट्स आवेदन नहीं कर सकेगा. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कलकत्ता (IIM) एडवांस्ड प्रोग्राम सप्लाई चेन मैनेजमेंट (APSCM) कोर्स वे सभी स्ट्डूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री 50 प्रतिशत अंकों के साथ पूरा किया है.

आईआईएम-कलकत्ता (आईआईएम-सी) के डीन प्रोफेसर बोधिब्रता नाग ने कहा, “यह कोर्स अपने आप में एक अलग और विश्वस्तरीय कोर्स हैं. इस कोर्स में वित्त, रणनीति, विपणन, संगठन संरचना जैसे प्रबंधन पहलुओं की विस्तृत जानकारी पर फोकस है. इस कोर्स की शुरूआत इसलिए की गई है ताकि स्टूडेंट्स को कौशल के साथ-साथ प्रबंधन की जानकारी से लैस किया जा सके.

आईआईएम-कलकत्ता एडवांस्ड प्रोग्राम सप्लाई चेन मैनेजमेंट (APSCM) कोर्स में आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स को 2000 रुपये शुल्क और 2,65,500 रुपये कोर्स का फीस देना पड़ेगा. आईआईएम-कलकत्ता एडवांस्ड प्रोग्राम सप्लाई चेन मैनेजमेंट (APSCM) कोर्स में प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी स्टूडेंट्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कलकत्ता (IIM) ने एडवांस्ड प्रोग्राम सप्लाई चेन मैनेजमेंट (APSCM) कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन अगस्त में किया जाएगा.

WBPSC Civil Services Result 2019: वेस्ट बंगाल पब्लिक सर्विस कमीशन सिविल एग्जाम प्री 2019 रिजल्ट जारी, मोबाइल पर ऐसे करें चेक www.pscwbapplication.in

SBI Clerk Admit Card 2019: एसबीआई क्लर्क प्री एग्जाम ट्रेनिंग 2019 एडमिट कार्ड जारी, चेक www.sbi.co.in

Tags

Advertisement