Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • IGNOU Admission 2019: इग्नू एम फिल और पीएचडी एडमिशन 2019 के लिए 25 मार्च तक @ignou.ac.in पर करें ऑनलाइन आवेदन

IGNOU Admission 2019: इग्नू एम फिल और पीएचडी एडमिशन 2019 के लिए 25 मार्च तक @ignou.ac.in पर करें ऑनलाइन आवेदन

IGNOU Admission 2019: इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने पीएचडी और एम. फिल प्रोग्राम (रेग्युलर कोर्स) के लिए आवेदन मंगाए हैं. स्टूडेंट्स जुलाई 2019 सेशन में एम. फिल और पीएचडी के कई कोर्स में 25 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं. IGNOU Ph.D और M.Phil. Programmes के लिए आगामी 7 अप्रैल को एंट्रेस एग्जाम होंगे. जानें अहम जानकारियां.

Advertisement
IGNOUAdmission-2019
  • March 12, 2019 7:40 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः IGNOU Admission 2019: इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई 2019 सेशन के लिए पीएचडी और एम. फिल प्रोग्राम (रेग्युलर कोर्स) के आवेदन की घोषणा कर दी है. जो भी स्टूडेंट इस कोर्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वो इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. IGNOU में Ph.D./M.Phil. Programmes के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 25 मार्च है.

मालूम हो कि इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी पीएचडी प्रोग्राम्स में जिन सब्जेक्ट के लिए स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं, वे हैं- बायो केमिस्ट्री, केमिस्ट्री, कॉमर्स, इंग्लिश, एजुकेशन, एनवायरनमेंटल साइंस, फाइन आर्ट्स, जेंडर एंड डेवलपमेंट स्टडीज, जियोलॉजी, हिंदी, जर्नलिजम एंड मास कम्युनिकेशन, मैनेजमेंट, म्यूजिक, रूरल डिवेलपमेंट, सोशल वर्क, स्टेटिस्टिक्स, ट्रांसलेशन स्टडीज और वुमेंस स्टडीज. वहीं इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी एम फिल के लिए स्टूडेंट्स केमिस्ट्री, कॉमर्स, जर्नलिजम एंड मास कम्यूनिकेशन और ट्रांसलेशन जैसी विधाओं में अप्लाई कर सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि एम. फिल और पीएचडी के लिए आगामी 7 अप्रैल को एंट्रेस एग्जाम होंगे. इन सारे कोर्स में एडिशन यूजीसी की गाइडलाइंस के अनुसार होंगे. जो भी स्टूडेंट इन कोर्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो इग्नू की वेबसाइट पर जाकर डिटेल जानकारी हासिल कर सकते हैं. इग्नू की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन उपलब्ध हैं.

IGNOU Admission 2019: ऐसे करें अप्लाईः
इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं. इसके बाद News and announcement सेक्शन में आपको IGNOU Admission Notification for M.Phil/Ph.D. for July session 2019 लिंक दिखेगा. इसपर क्लिक करने के बाद पीएचडी और एम. फिल कोर्स में अप्लाई करने से जुड़ी सारी डिटेल दिखेगी जहां आप अप्लाई कर सकते हैं.

Realme 3 Sale India: 12 मार्च दोपहर 12 बजे से रियलमी 3 की पहली सेल, फ्लिपकार्ट और @realme.com पर खरीदें लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन

ICAI CA Exam 2019 Date Postponed: लोकसभा चुनाव 2019 के कारण इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेसी ऑफ इंडिया सीए एग्जाम के डेट बदले, जानें नई तारीख

Tags

Advertisement