Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • IGNOU will Take Fees from SC/ST Students: एससी-एसटी छात्रों को बड़ा झटका, इग्नू ने कोर्स की फीस को लेकर किया यह बड़ा बदलाव

IGNOU will Take Fees from SC/ST Students: एससी-एसटी छात्रों को बड़ा झटका, इग्नू ने कोर्स की फीस को लेकर किया यह बड़ा बदलाव

IGNOU will Take Fees from SC/ST Students: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) अब SC/ST छात्रों से भी फीस वसूलेगा. पहले इग्नू आरक्षित वर्ग के छात्रों से किसी भी पाठ्यक्रम की फीस नहीं लेता था.

Advertisement
IGNOU Make Changes in Fee Policy
  • December 22, 2018 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. IGNOU will Take Fees from SC/ST Students: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने एससी-एसटी छात्रों को बड़ा झटका दिया है. अब इग्नू एससी-एसटी के छात्रों से भी फीस वसूलेगा. बता दें कि अब तक इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) आरक्षित वर्ग के छात्रों से किसी भी पाठ्यक्रम की फीस नहीं लेता था. हालांकि विश्वविद्यालय ने BA, BSC और BCOM की पढ़ाई कर रहे छात्रों को राहत प्रदान की है.

इग्नू की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह निर्णय योग्य उम्मीदवारों को सीटें प्रदान करने के लिए लिया गया है. इग्नू की तरफ से जारी बयान के मुताबिक अब तक, नि:शुल्क दाखिला होने के कारण, कई छात्र एडमिशन तो ले लेते हैं, लेकिन बीच में पढ़ाई छोड़ देते हैं. जिस वजह से इससे किताबों की बरबादी तो होती है, साथ में ओर कई तरह की परेशानी सामने आती है. जिस वजह से इग्नू ने सीटों के महत्व के बारे में छात्रों को जागरूक करने और 2019 के बाद के योग्य उम्मीदवारों को फार्म प्रदान करने का निर्णय लिया है.

IGNOU Admission 2019 के एडमिशन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इग्नू की वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं. जनवरी 2019 से चल रहे प्रवेश के साथ, इग्नू ने उम्मीदवारों के लिए कई नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं. जल्द ही नए पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया वर्ष 2019 शुरू की जाएगी. हालांकि यह उम्मीद की गई है कि नए सत्र के लिए इग्नू द्वारा कुछ और पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे.

वर्तमान में प्रदेश मे इग्नू के नौ स्नातक, 36 स्नातकोत्तर और लगभग 100 सर्टीफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं. इन सभी पाठ्यक्रमों में SC/ST के छात्रों को फ्री में शिक्षा दी जाती थी. लेकिन अब छात्रों को बीए, बीएससी और बीकाम पाठ्यक्रमों को छोड़कर सभी पाठ्यक्रमों के लिए फीस चुकानी होगी. इन पाठ्यक्रमों में भी पहले फीस देकर एडमिशन लेना होगा बाद में यह फीस छात्रों को लौटा दी जाएगी.

IGNOU BEd MBA 2018 Hall tickets: इग्नू ने जारी किए बीएड और एमबीए एंट्रेंस के एडमिट कार्ड @ ignou.ac.in

7th Pay Commission, 7th CPC: खिलेंगे केंद्रीय कर्मचारियों के चेहरे, 5 बड़े बदलाव करने जा रही केंद्र सरकार

Tags

Advertisement