IGNOU TEE June Exam 2020: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने उन सभी खबरों पर विराम लगा दिया है कि जिनमें इग्नू टर्म एंड एग्जाम जून 2020 के रद्द होने के बात की जा रही थी. यूनिवर्सिटी की तरफ से नोटिस जारी कर कहा गया है कि इग्नू टर्म एंड एग्जाम जून 2020 अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा. साथ ही यूनिवर्सिटी की तरफ से परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आगाह किया गया है कि वह परीक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की अफवाह पर यकीन न करें. उम्मीदवारों को सलाह है कि एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
IGNOU TEE June Exam 2020: इग्नू टीईई जून एग्जाम 2020 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने उन सभी खबरों पर विराम लगा दिया है कि जिनमें इग्नू टर्म एंड एग्जाम जून 2020 के रद्द होने के बात की जा रही थी. यूनिवर्सिटी की तरफ से नोटिस जारी कर कहा गया है कि इग्नू टर्म एंड एग्जाम जून 2020 अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा. साथ ही यूनिवर्सिटी की तरफ से परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आगाह किया गया है कि वह परीक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की अफवाह पर यकीन न करें. IGNOU TEE June Exam 2020 से जुड़ी अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में एग्जाम के संबंध में सारी जानकारी दी हुई है.
बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर खबर फैली थी की यूनिवर्सिटी ने जून महीने में होने वाली इग्नू टर्म एंड परीक्षा जून 2020 को रद्द कर दिया है. इस खबर के बाद कई उम्मीदवारों ने यूनिवर्सिटी से संपर्क किया था. उम्मीदवारों की शंका को दूर करने के लिए यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने कहा है कि अभी तक परीक्षा को रद्द करने जैसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है. ऐसे में उम्मीदवार किसी भी भ्रामक खबर पर विश्वास न रखें. उम्मीदवारों को सलाह है कि एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. लेटेस्ट अपडेट के आते ही उसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
IGNOU TEE June Exam 2020 के लिए ऐसे करें आवेदन
इग्नू टर्म एंड एग्जाम जून 2020 रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे IGNOU TEE June Exam 2020 लिंक पर क्लिक करें.
IGNOU TEE June Exam 2020 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी.
आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=pm32iaSl2gE