Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • IGNOU TEE December 2018: इग्नू दिसंबर 2018 टर्म एंड परीक्षा के लिए असाइनमेंट जमा करने का आखिरी तारीख आज

IGNOU TEE December 2018: इग्नू दिसंबर 2018 टर्म एंड परीक्षा के लिए असाइनमेंट जमा करने का आखिरी तारीख आज

IGNOU TEE December 2018 Assignment Submission: इग्नू की दिसंबर 2018 टर्म एंड परीक्षा के लिए असाइनमेंट जमा करने का आखिरी तारीख 30 नवंबर 2018 यानि आज है. एनरोल्ड छात्र जो दिसंबर 2018 टर्म एंड परीक्षा के लिए अपना असाइनमेंट आज जमा करवा सकते हैं.

Advertisement
IGNOU
  • November 30, 2018 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. IGNOU TEE December 2018: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) की दिसंबर 2018 टर्म एन्ड परीक्षाओं के लिए असाइनमेंट जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2018 है. विश्वविद्यालय के साथ नामांकित छात्र जो दिसंबर 2018 टर्म एंड परीक्षा के लिए अपना असाइनमेंट जमा करना चाहते हैं वे समय सीमा से पहले इसे कर दें. छात्र को पाठ्यक्रम के लिए अपने असाइनमेंट जमा करना होगा वरना उन्हें प्रवेश पत्र उन्हें जारी नहीं किया जाएगा.

बता दें कि इग्नू के लिए टर्म एंड परीक्षाएं परसों यानी 1 दिसंबर से होनी हैं. इस परीक्षा के लिए देशभर में 861 होंगे जबकि विदेशों में 17 परीक्षा केंद्र होंगे. इस परीक्षा के लिए कुल 5,94,596 कैंडिडेट शामिल होंगे. 7 दिसंबर को जो परीक्षाएं होनी हैं वे अब 31 दिसंबर को होंगी. दरअसल 7 दिसम्बर को राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों के कारण अवकाश है जिसके लिए परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. हॉल टिकट जारी हो चुके हैं.

कुल 21 स्कूलों के माध्यम से इग्नू 156 से अधिक यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट स्तर के कोर्सों को चलाता है. वहीं साल 2019 के सत्र के लिए नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है. इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जयपुर की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ममता भाटिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुलसार राज्य में में क्षेत्रीय केंद्र जयपुर के भीतर आने वाले कुल 20 जिलों के लिए 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 7 जेलों के भीतर भी हैं.

IGNOU December Hall Ticket 2018: इग्नू की वार्षिक परीक्षा 1 दिसंबर से, ऐसे करें हॉल टिकट डाउनलोड

IGNOU Admission 2019: इग्नू ने ICAI के साथ मिलकर शुरू किया बी-कॉम का नया कोर्स, ऐसे करें आवेदन

Tags

Advertisement