Advertisement

IGNOU New Courses 2019: हेल्थ सेक्टर में इग्नू ने शुरू किए चार नए शार्ट-टर्म कोर्स @ignou.ac.in

IGNOU Courses 2019: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने चार नए स्किल बेस्ड हेल्थ प्रोग्राम की शुरुआत की है. इस प्रोग्राम की शुरू करने का मकसद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जरूरी और स्किल्ड स्टाफ तैयार करना है. इन कोर्स को करने से एक ओर जहां युवाओं की बेरोजगारी दूर होगी, वहीं दूसरी ओर बुजुर्गों की देखभाल सही तरीके से हो सकेगी.

Advertisement
IGNOU June 2019 Hall Ticket
  • January 6, 2019 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः IGNOU Courses 2019: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने चार नए स्किल बेस्ड हेल्थ प्रोग्राम की शुरुआत की है. इन प्रोग्रामों की शुरुआत के पीछे पूरे देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करना है. स्कूल ऑफ हेल्थ साइंस (SOSH) ने इन चारों नए कोर्स की शुरुआत को अनुमति दे दी हैं. इग्नू के अन्य पाठ्यक्रमों के जैसे ही इन चारों नए कोर्स में स्टूडेंट्स को पाठ्यक्रम संबंधित सारे मटीरियल दिए जाएंगे.

Certificate in General Duty Assistance (CGDA) : सीजीडीए 6 महीनों का एक शॉर्ट टाइम कोर्स है जिसमें शामिल होने के लिए शौक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है. लगभग हर छोटे-बड़े हॉस्पिटल में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट की जरूरत पड़ती है जो डॉक्टर, नर्स, मरीज, मरीज के परिजन एवं अन्य हेल्थ केयर स्टाफ के बीच एक बेहतर कार्य संबंध स्थापित करते हैं. इस कोर्स के जरिए स्टूडेंट्स में इस काम के लिए जरूरी कौशल का विकास किया जाएगा. पहली बार शुरू हो रहे इस कोर्स में कुल 18 सीटें रखी गई हैं.

Certificate in Geriatric Care Assistance (CGCA) : सीजीसीए 6 महीने का एक शॉर्ट टाइम कोर्स होगा जिसमें प्रवेश के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है. इस कोर्स में वही एंट्री कर पाएंगे जो 12वीं बॉयोलॉजी विषय से पास होंगे. इस कोर्स के माध्यम से छात्रों को ऐसा बनाया जाएगा कि वे बुजुर्गों की देखभाल कर सके और उन्हें जरूरत की दवाई उपलब्ध करा सकें. इस कोर्स के लिए 20 सीट निर्धारित हैं.

Certificate in Phlebotomy Assistance (CPHA): सीपीएचए 6 महीने का शॉर्टटर्म कोर्स है. इस कोर्स में प्रवेश के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है. इस कोर्स में उन्हीं को एडमिशन मिलेगा जो 12वीं बॉयोलॉजी विषय से पास होंगे. इस कोर्स का मकसद ऐसे स्टाफ तैयार करना है जो ब्लड चेकअप कर सकें और ब्लड बैंक के लिए काम कर सकें. इस कोर्स के लिए 20 सीट निर्धारित है.

Certificate in Home Health Assistance (CHHA): सीएचएचए 6 महीने का शॉर्टटर्म कोर्स है. इस कोर्स में प्रवेश के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है. इस कोर्स में उन्हीं को एडमिशन मिलेगा जो 12वीं बॉयोलॉजी विषय से पास होंगे. इस कोर्स का मकसद ऐसे स्टाफ तैयार करना है जो घर पर मरीजों की देखभाल कर सकें और बीमार लोगों को समय पर खाना खिला सकें. इस कोर्स के लिए 18 सीट निर्धारित हैं.

https://www.instagram.com/p/BlGW25Al57G/

https://www.instagram.com/p/Bo5kwphn1-m/

AIIMS MBBS 2019 registration: एम्स एमबीबीएस एंट्रेंस एग्जाम आवेदन का आज अंतिम दिन, ऐसे करें आवेदन @ aiimsexams.org

IGNOU 2018-19: ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से इग्नू की BTech डिग्री को मिला अप्रूवल, छात्रों की हो गई बल्ले-बल्ले

Tags

Advertisement