IGNOU PGDCA Admission 2020: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू ने कंप्यूटर एप्लिकेशन में शुरू किया पीजी डिप्लोमा, जानें पूरी डीटेल्स

IGNOU PGDCA Admission 2020, IGNOU PG Diploma Course: इग्नू ने कंप्यूटर एप्लिकेशन में एक नया पाठ्यक्रम शुरू करने का ऐलान किया है. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, IGNOU कंप्यूटर एप्लिकेश में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा (PGDCA) पाठ्यक्रम शुरू करने जा रही है. इग्नू के मुताबिक छात्रों को सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में बेहतर करियर बनाने के मकसद से शुरू किया गया है.

Advertisement
IGNOU PGDCA Admission 2020: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू ने कंप्यूटर एप्लिकेशन में शुरू किया पीजी डिप्लोमा, जानें पूरी डीटेल्स

Aanchal Pandey

  • November 21, 2019 1:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. IGNOU PGDCA Admission 2020: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, IGNOU कंप्यूटर एप्लिकेश में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा शुरू करने जा रही है. इग्नू की ओर से पीजीडीसीए पाठ्यक्रम स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड इन्फॉर्मेशन साइंसेज (SOCIS) आने वाले जनवरी 2020 सत्र से शुरू करेगा. इग्नू ने बताया कि पीजीडीसीए कोर्स छात्रों को सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में बेहतर करियर बनाने के मकसद से शुरू किया गया है.

इग्नू द्वारा शुरू किया जा रहा यह पाठ्यक्रम कंप्यूटर विषय में कौशल विकास के उद्देश्य से विभिन्न तकनीकों का उपयोग करता है. इसका उद्देश्य छात्र को सॉफ्टवेयर कंपनी में प्रोग्रामर या वेब डेवलपर की जॉब के लिए तैयार करना है. इस कोर्स की पढ़ाई करने वाले छात्र छोटी-छोटी सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन बनाने में सक्षम होंगे.

एक से चार साल तक की होगी अवधि
पाठ्यक्रम की अवधि की बात करें तो यह न्यूनतम 1 वर्ष से लेकर अधिकतम 4 वर्ष तक होगी. जनवरी और जुलाई दोनों सत्रों में इस पाठ्यक्रमों में दाखिला दिया जाएगा. यह एक स्टैंड-अलोन प्रोग्राम है जिसमें 12 पाठ्यक्रम शामिल हैं, जिनमें 36 क्रेडिट हैं. पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम को एक सेमेस्टर के साथ डिजाइन किया गया है.

ये भी पढ़ें: Assam PSC AE, JE Recruitment 2019: असम लोक सेवा आयोग एपीएससी ने जूनियर और असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, अप्लाई @ apsc.nic.in

साल में होंगे दो सेमेस्टर
इसे प्रति वर्ष दो सेमेस्टर (जनवरी-जून और जुलाई-दिसंबर) में विभाजित किया गया है. पाठ्यक्रम के लिए परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी. पहली एक जनवरी में जून सेमेस्टर के लिए और दूसरी जुलाई में दिसंबर सेमेस्टर के लिए कराई जाएंगी. पाठ्यक्रम की शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी होगा. छात्र वर्ष के दौरान किसी भी परीक्षा में उपस्थित होने के लिए स्वतंत्र होंगे और कार्यक्रम के लिए निर्धारित न्यूनतम समय सीमा और अन्य औपचारिकताओं को पूरा करेंगे.

कौन ले सकेगा दाखिला
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 3 साल की स्नातक की डिग्री और गणित के साथ 12वीं स्तर या स्नातक स्तर पर विषयों में से एक के रूप में छात्र कार्यक्रम के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं. इन पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करने वाले छात्रों को PGDCA के साथ समवर्ती रूप से BCS-012 पाठ्यक्रम को आगे बढ़ाने और पास करने की आवश्यकता होगी.

Jammu University Datesheet Released: जम्मू यूनिवर्सिटी पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एग्जाम 2019 डेटशीट जारी, www.coeju.com पर करें चेक 

SSC MTS Marks for Paper 1 2019: एसएससी ने एमटीएस पेपर 1 के जारी किए मार्क्स, www.ssc.nic.in पर करें चेक 

TN MRB Recruitment 2019: तमिलनाडु एमआरबी में लेबोरेटरी टेक्नीशियन के पद पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन www.mrb.tn.gov.in

Tags

Advertisement