Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • IGNOU OPENMAT XLIV 2018: इंदिरा गांधी नैशनल ओपेन यूनिवर्सिटी ओपेनमैट XLIV 2018 रिजल्ट घोषित, चेक @ignou.ac.in

IGNOU OPENMAT XLIV 2018: इंदिरा गांधी नैशनल ओपेन यूनिवर्सिटी ओपेनमैट XLIV 2018 रिजल्ट घोषित, चेक @ignou.ac.in

IGNOU OPENMAT XLIV 2018: इंदिरा गांधी नैशनल ओपेन यूनिवर्सिटी की तरफ से 2018 में ओपेनमैट XLIV के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. ओपेनमेट XLIV की इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को मैनेंजमेंट के विभिन्न कोर्सों में प्रवेश दिया जाएगा.

Advertisement
IGNOU OPENMAT XLIV 2018
  • February 2, 2019 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. IGNOU OPENMAT XLIV 2018: इंदिरा गांधी नैशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने ओपेनमैट XILV 2018 इंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इग्नू ने यह आवेदन मैनेजमेंट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए मांगा था. इग्नू की इस ओपेनमैट XILV परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ignou.ac.in. से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. इग्नू द्वारा यह परीक्षा 16 दिसंबर 2018 को आयोजित की गई थी. देश भर विभिन्न सेंटरों पर हजारों के संख्या में अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया था.

ओपेनमैट XILV मैनेजमेंट प्रोग्राम के इस एग्जाम में जो अभ्यर्थी सफल हुए हैं वो अपना डॉक्यूमेंट और फीस जमा कर सकते हैं. मैनेजमेंट प्रोग्राम के इस कोर्स के लिए अभ्यर्थियों को 1800 रुपए प्रति सेमेंस्टर के हिसाब से फीस देना पड़ेगा. फार्म जमा करने की आखिरी तारीख 25 फरवरी 2019 है. फार्म और डॉक्यूमेंट से संबंधित जानकारी अभ्यर्थी इंदिरा गांधी नैशनल ओपेन यूनिवर्सिटी के रिजनल कैम्पस से प्राप्त कर सकते हैं.

IGNOU OPENMAT XLIV 2018 documents required are: (अभ्यर्थियों को इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत)

  1. अभ्यर्थियों को अपने शैक्षिक क्वालिफेकशन सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी जमा करना होगा.
  2. ओपेनमैट XILV प्रवेश परीक्षा का प्रिंट आउट
  3. फार्म में अपना फोटो और हस्ताक्षर जरूर करें.
  4. हॉल टिकट जो अभ्यार्थियों को दिया एडमिट कार्ड के दौरान दिया गया था.
  5. अनुभव सर्टिफिकेट अगर जहां पर इसकी जरूरत है.
  6. कैटेगरी सर्टिफिकेट जैसे- एससी,एसटी, ओबीसी आदि.
  7. फीस के लिए अभ्यार्थियों को 1800 रुपए का डिमांड ड्रॉफ्ट बनवाना होगा. यह डिमांड ड्रॉफ्ट इंदिरा गांधी नैशनल ओपोन यूनिवर्सिटी के नाम से बनेगा.

OPENMAT XLIV 2018 result : How to check (कैसे देखें ओपेनमैट XILV)

  1. अभ्यर्थी सबसे पहले इग्नू की ऑफिसियल वेबसाइट ignou.ac.in. पर जाएं.
  2. ऑफिसियल वेबसाइट ignou.ac.in. पर जानें के बाद रिजल्ट पर क्लिक करें.
  3. इग्नू के Result of OPENMAT XLIV Entrance Examination लिंक पर क्लिक करें.
  4. लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना 9 नंबर का रोल नंबर दर्ज करें.
  5. रोल नंबर दर्ज पर क्लिक करने के बाद सबमिट बटन का क्लिक करें.
  6. सबमिट बटन क्लिक करने पर आपका रिजल्ट आपके सामने दिखने लगेगा.
  7. ओपेनमैट XILV रिजल्ट को डाउनलोड कर एक प्रिंट अपने पास रख लें क्योंकि भविष्य में इसकी आपको जरूरत पड़ सकती है.

इग्नू द्वारा आयोजित किये गए विभिन्न कोर्सों में जो अभ्यर्थी सफल हुए हैं उनको इग्नू की तरफ से संचालित विभिन्न कोर्सों में प्रवेश दिया जाएगा. अभ्यर्थी किस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं इससे संबंधित जानकारी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ignou.ac.in. पर दी गई है.

CISF Constable Admit Card: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी @cisfrectt.in

RSMSSB Admit Card 2018: आरएसएमएसएसबी आंगनवाड़ी सुपरवाइजर परीक्षा 2018 एडमिट कार्ड जारी

Tags

Advertisement