Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • IGNOU Jobs Fair 2018: 09 अक्टूबर को मेगा जॉब फेयर आयोजित करेगा इग्नू, ऐसे आवेदन करें स्टूडेंट्स

IGNOU Jobs Fair 2018: 09 अक्टूबर को मेगा जॉब फेयर आयोजित करेगा इग्नू, ऐसे आवेदन करें स्टूडेंट्स

IGNOU Jobs Fair 2018: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने 09 अक्टूबर को कैंपस प्लेसमेंट सेल का आयोजन किया है. इस इग्नू जॉब फेयर में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि वो इंटरव्यू के समय अपना लेटेस्ट रेज़्यूमे (इग्नू नामांकन संख्या के साथ), आईडी प्रुफ, पता प्रमाण, और पासपोर्ट आकार की तस्वीरों की चार प्रतियां जरुर ले जाएं.

Advertisement
IGNOU Jobs Fair 2018
  • October 8, 2018 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. IGNOU Jobs Fair 2018: दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रीय केंद्रों के सहयोग से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में कैंपस प्लेसमेंट सेल (सेल) 9 अक्टूबर, 2018 (मंगलवार) को बाबा साहेब अम्बेडकर कन्वेंशन सेंटर में 10 बजे प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित कर रहा है. इस प्लेसमेंट में बैंकिंग क्षेत्र में व्यावसायिक विकास अधिकारियों के लिए भर्ती की जाएगी. स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रम के छात्र ड्राइव में भाग लेने के लिए पात्र हैं.

इग्नू प्लेसमेंट ड्राइव में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के समय अपना नवीनतम रेज़्यूमे (इग्नू नामांकन संख्या), आईडी सबूत, पता प्रमाण, और पासपोर्ट आकार की 4 नवीनतम फोटो लानी होंगी. चयनित उम्मीदवारों को तुरंत संबंधित कंपनी को ज्वॉइन करना होगा. चयनित / शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारोंक की सूची दिन के अंत तक घोषित की जाएगी. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए इग्नू की वेबसाइट ignou.ac.in देख सकते हैं.

वहीं दूसरी ओर इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने दिसंबर सत्र की परीक्षाओं के लिए टेंटेटिव डेटशीट जारी कर दी है. परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी डेटशीट की जानकारी दे सकते हैं. इग्नू की टर्म एंड परीक्षाओं की शुरूआती तारीख 1 दिसंबर 2018 है. अभ्यर्थी इन परीक्षाओं की तैयारियों के बीच इग्नू टर्म एंड परीक्षा के लिए अपना प्रवेश पत्र डानलोड कर सकते हैं.

UPTET 2018: यूपीटेट 2018 के लिए 21 लाख आवेदन, फीस जमा कराने के लिए लगाना पड़ा दूसरा सर्वर

https://www.youtube.com/watch?v=oYiKNxTyOyk&t=2s

https://www.youtube.com/watch?v=ZlDy-W70z0U&t=8s

Tags

Advertisement