IGNOU Exam Form 2019: गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU)द्वारा दिसंबर में आयोजित होने वाले टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) के लिए फॉर्म अप्लाई करने का 5 नवंबर को अंतिम दिन है. जो कैंडिडेट्स अभी तक फॉर्म अप्लाई नहीं कर पाए हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि वह 5 नवंबर तक इस एग्जाम के लिए फॉर्म अप्लाई कर दें. जो कैंडिडेट समय रहते फॉर्म अप्लाई नहीं करेंगे उन्हें विलंब शुल्क 1000 रूपये देना पड़ेगा. टर्म एंड एग्जामिनेशन के लिए कैंडि़डेट्स इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. टर्म एंड एग्जाम दिसंबर मं होगा.
नई दिल्ली. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU)द्वारा दिसंबर में आयोजित होने वाले टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) के लिए फॉर्म अप्लाई करने का 5
नवंबर को अंतिम दिन है. जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं उनके पास फॉर्म भरने का आखिरी मौका मंगलवार यानी 5 नवंबर को है. कैंडिडेट्स इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की ऑफशियल वेबसाइट ignou.ac.in जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
जो कैंडिडेट इस परीक्षा के लिए समय रहते फॉर्म अप्लाई नहीं करेंगे उन्हें विलंब शुल्क के रूप में 1000 रूपये देना होगा. जो उम्मीदवार 1 से पांच नवंबर तक अप्लाई करेंगे उन्हें फॉर्म फीस के रूप में सिर्फ 150 रुपये देने होंगे. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अतिरिक्त फीस से बचने के लिए 5 नवंबर तक हर हाल में रजिस्ट्रेशन करा लें. रजिस्ट्रेशन फीस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए जमा की जा सकती है. उम्मीदवार केवल उन पाठ्यक्रमों के लिए विकल्प चुन सकते हैं, जिनके लिए वे टर्म एंड एग्जामिनेशन, दिसंबर 2019 में आयोजित होने वाली परीक्षा में उपस्थित होने के योग्य हैं.
फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा दोबार आयोजित की जाती है. ये परीक्षा पहले बीए और बीकॉम के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है. उसके बाद बीएससी और बाकी छात्रों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है. ये परीक्षा 7 दिसंबर 2019 से लेकर 28 दिसंबर 2019 को राज्य के कई केंदों पर होगी. इस परीक्षा में मल्टिपल च्वाइस प्रश्न पूछे जाएंगे और ओएआर शीट दी जाएगी.
परीक्षा से 10 दिन पहले टर्म एंड एग्जामिनेशन के एडमिट कार्ड इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड या हाल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. जो अभ्यर्थी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट से संपर्क कर सकते हैं.
Also Read: