IGNOU BCS, MCS TEE Exams 2018 date: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने BCS और MCS दिसंबर परीक्षा 2018 के लिए नया शेड्यूल जारी किया है. नये शेड्यूल के अनुसार BCS की परीक्षा 23 दिसंबर को दोपहर से पहले शुरु होगी वहीं दूसरी ओर MCS परीक्षा 23 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर 2018 तक जारी रहेगी.
नई दिल्ली. IGNOU New Dates for BCS, MCS TEE Exams 2018: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने BCS और MCS की दिसंबर में होने वाले वाली परीक्षाओं के लिए नया शेड्यूल जारी किया है. नया शेड्यूल इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है.
नये शेड्यूल के अनुसार BCS की परीक्षा 23 दिसंबर को दोपहर से पहले शुरु होगी वहीं दूसरी ओर MCS परीक्षा 23 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर 2018 तक जारी रहेगी. सभी उम्मीदवार नया शेड्यूल IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर आसानी से देख सकते है.
गौरतलब है कि पेपर लीक हो जाने के कारण BCS और MCS परीक्षाओं को यूनिवर्सिटी की ओर से कैंसल करने का ऐलान किया गया था. आपको बता दें इससे पहले BCS परीक्षाऐं 5 दिसंबर से और MCS परीक्षाऐं 8 दिसंबर से शुरू होने वाली थीं. हालांकि सभी उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा केंद्रों और एडमिट कार्ड में कोई फेरबदल नहीं किया गया है.
BCS और MCS परीक्षाऐं 2018 नये शेड्यूल के अनुसार-
कोर्स का कोड परीक्षा की पुरानी तारीख परीक्षा की नई तारीख
BCS-031 5 दिसंबर 2018 23 दिसंबर 2018 (दोपहर से पहले)
MCS-033 8 दिसंबर 2018 23 दिसंबर 2018 (दोपहर में)
MCS-012 10 दिसंबर 2018 28 दिसंबर 2018 (दोपहर से पहले)
MCS-022 12 दिसंबर 2018 (दोपहर में) 21 दिसंबर 2018 (दोपहर में)
MCS-013 11 दिसंबर 2018 (दोपहर में) 30 दिसंबर 2018 (दोपहर से पहले)
MCSE-003 13 दिसंबर 2018 (दोपहर से पहले) 30 दिसंबर 2018 (दोपहर में)
MCS-014 13 दिसंबर 2018 (दोपहर में) 31 दिसंबर 2018 (दोपहर से पहले)