Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • IGNOU B.Ed 2019: इग्नू बीएड जनवरी सत्र 2019 में आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां देखें पूरी डिटेल्स @ ignou.ac.in

IGNOU B.Ed 2019: इग्नू बीएड जनवरी सत्र 2019 में आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां देखें पूरी डिटेल्स @ ignou.ac.in

IGNOU B.Ed 2019: इग्नू के द्वारा आयोजित बी.एड 2019 सत्र में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर 2018 है. बीएड कार्यक्रम में प्रवेश दिसंबर 2018 में आयोजित होने वाले प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया होगा.

Advertisement
IGNOU B.Ed 2019
  • October 22, 2018 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. IGNOU B.Ed 2019: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जनवरी 2019 सत्र के लिए बीएड कार्यक्रम की घोषणा की है. आवेदक ऑनलाइन मोड में onlineadmission.ignou.ac.in/admission पर फ़ॉर्म जमा कर सकते हैं. इग्नू द्वारा प्रस्तावित बीएड कार्यक्रम इंटरैक्टिव व्यक्तिगत संपर्क, स्वयं निर्देशक सामग्री और सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करता है. यह कोर्स एनसीटीई (शिक्षक शिक्षा के लिए राष्ट्रीय परिषद) द्वारा मान्यता प्राप्त है. बीएड कार्यक्रम की अवधि दो साल है और ये अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में है.

इस कार्यक्रम में प्रवेश दिसंबर 2018 में आयोजित होने वाले प्रवेश परीक्षा के आधार पर है. इसकी तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी. आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर है. इस कार्यक्रम में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक होना चाहिए.

IGNOU B.Ed 2019: बी.एड 2019 सत्र में एडमिशन के लिए पात्रता मापदंड

आवेदक को किसी भी स्ट्रीम में 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर डिग्री या विज्ञान / सामाजिक विज्ञान / वाणिज्य / मानविकी में मास्टर डिग्री होना चाहिए. वहीं विज्ञान और गणित में बीई या बीटेक करने आवेदक भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

इनके अलावा निम्नलिखित श्रेणियां के उम्मीदवार बीएड (ओडीएल) के छात्र बनने के योग्य हैं.

(i) प्राथमिक शिक्षा में प्रशिक्षित इन-सर्विस शिक्षक

(ii) उम्मीदवार जिन्होंने एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षक कार्यक्रम पूरा किया हो.

एससी / एसटी / ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को न्यूनतम पात्रता में 5 प्रतिशत अंकों की केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी. फॉर्म केवल विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे. ]

UP Police Constable Admit Card 2018: यूपी पुलिस कांस्टेबल पुनः परीक्षा 2018 के प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड

https://www.youtube.com/watch?v=oYiKNxTyOyk&t=2s

Tags

Advertisement