इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानी इग्नू जल्द ही छात्रों को सुविधा देने के लिए ऐप लॉन्च करने जा रहा है. जिसके जरिए छात्र आसानी से किसी भी कोर्स का सेलेब्स डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें हाल में ही इग्नू के नए उप-कुलपति नियुक्त हुए हैं.
नई दिल्ली. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों को फोन पर ही पढ़ने की सुविधा देने का फैसला किया है. जिसके बाद इग्नू छात्र अब कोर्स को मोबाइल फोन पर ही इग्नू ऐप के जरिए कर सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इग्नू इस साल से शिक्षा व नियमों को लेकर कई बदलाव करने जा रहा है जिसका उद्देश्य छात्रों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ने के मौके उपल्ध करवाना है.
इग्नू के इस कदम का उद्देश्य छात्रों को टेक्नोलॉजी के युग में तकनीक से जोड़ना भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के हाल में ही बने प्रोफेसर नागेश्वर राव ने बताया कि इस ऐप के जरिए छात्रों को पाठ्यसामग्री उपलब्ध करवाया जाएगा जिससे शहरी ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों के छात्रों को पाठ्यकार्यक्रम सामाग्री मिलने में देरी नहीं होगी.
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इग्नू के सभी कोर्स के सेलेब्स इस ऐप पर मौजूद होगा. जिसके जरिए हर विषय के नोट्स आदि छात्रों को आसानी से उपलब्ध होंगे. इस ऐप को डाउनलोड प्लेस्टोर से कर सकेंगे. ऐप डाउनलोड करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के तुरंत बाद ऐप काम करने लगेगा.