IGNOU Admission 2018: इग्नू में प्रवेश का अंतिम मौका, 31 अगस्त से पहले लें ऑफलाइन एडमिशन

IGNOU Admission 2018: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने फिर से जुलाई सत्र प्रवेश 2018 में प्रवेश की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया है. इग्नू ने जुलाई सत्र 2018 के प्रवेश के लिए नई तारीखों के साथ, नए आवेदन मोड की शुरुआत की है. इग्नू पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार 31 अगस्त तक ऑफलाइन मोड में भी आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
IGNOU Admission 2018: इग्नू में प्रवेश का अंतिम मौका, 31 अगस्त से पहले लें ऑफलाइन एडमिशन

Aanchal Pandey

  • August 21, 2018 12:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. IGNOU Admission 2018: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय साल 2018 के जुलाई सत्र में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों को इग्नू में प्रवेश का अंतिम मौका दे रहा है. इसके लिए इग्नू ने एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है. साथ ही ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मोड में भी प्रवेश की अनुमति दे दी है.

इग्नू ने छात्रों को डिप्लोमा, डिग्री या पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कई विकल्प प्रदान किए हैं. साथ ही इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने अल्पकालिक पाठ्यक्रमों में भी विकल्प दिए हैं. इग्नू में वर्ष 2018 के लिए प्रवेश की नई विस्तारित तिथि और प्रवेश प्रक्रिया के बारे में यहां जानकारी दे रहे हैं.

इग्नू 2018 के जुलाई सत्र में प्रवेश के लिए ऑफ़लाइन एप्लिकेशन स्वीकार करेगा.

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने 2018 जुलाई सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया को ऑफलाइन मोड में भी शुरू कर दिया है. इग्नू में वर्ष 2018 के जुलाई सत्र में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के साथ उम्मीदवार ऑफ़लाइन भी आवेदन कर सकते हैं. डिग्री से लेकर डिप्लोमा पाठ्यक्रम, पीजी से अल्पवधि पाठ्यक्रम में छात्र आवेदन कर सकते हैं.

इग्नू 2018 जुलाई सत्र में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र खुद को onlineadmission.ignou.ac.in पर पंजीकृत कर सकते हैं. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (आईजीएनओयू) ने तीसरी बार जुलाई सत्र प्रवेश 2018 की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब छात्र 31 अगस्त 2018 तक इग्नू पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन और ऑफ़लाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं. इग्नू को प्रवेश प्रक्रिया 16 अगस्त, 2018 को बंद करनी थी, लेकिन इसे 31 अगस्त 2018 तक बढाया गया है.

जुलाई सत्र प्रवेश के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार अंतिम तिथि 15 जुलाई 2018 थी. लेकिन इसे 31 जुलाई 2018 तक बढ़ा दिया गया. उसके बाद अंतिम तिथि 16 अगस्त 2018 तक बढ़ा दी गई. अब अंतिम तिथि आईएनजीओयू जुलाई सत्र प्रवेश के लिए 31 अगस्त 2018 तक बढ़ा दी गयी है.

NIACL Assistant admit card 2018: एनआईएसीएल प्रारंभिक परीक्षा 2018 के लिए प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड

LIC Recruitment 2018: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में निकली बंपर भर्ती @lichousing.com

Tags

Advertisement