IGNOU Admission 2018ः इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानी इग्नू (IGNOU) ने प्रवेश के लिए अंतिम तारीख को बढ़ाकर 16 अगस्त तक कर दिया है. इससे पहले भी विश्वविद्यालय ने आवेदन की आखिरी तारीख को एक्सटेंड किया था. प्रवेश लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स ignou.ac.in पर विजिट कर अपने कोर्स से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
नई दिल्लीः इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानी इग्नू (IGNOU) ने प्रवेश की तिथि एक बार फिर आगे बढ़ा दी है. विश्वविद्यालय ने प्रवेश लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स को सहूलियत देते हुए एडमिशन की लास्ट डेट 16 अगस्त, 2018 तक बढ़ा दी है. विवि से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि अब मास्टर, बैचलर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन 16 अगस्त तक स्वीकार किए जाएंगे. यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट्स उस कोर्स के बारे में डिटेल में जान सकते हैं जिसमें वह एडमिशन लेना चाहते हैं. यूनिवर्सिटी ने मास्टर्स, बैचलर्स, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा सभी कोर्सों में प्रवेश लेने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 16 अगस्त 2018 तक कर दी है. आपको बता दें कि इससे पहले भी इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानी इग्नू ने प्रवेश लेने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया था.
जिसके बाद विश्वविद्यालय ने एक बार फिर प्रवेश की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. इस बार यूनिवर्सिटी ने लास्ट डेट 16 अगस्त तक के लिए एक्सटेंड कर दी है. प्रवेश लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स इग्नू की वेबसाइट पर जाकर इससे जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
– स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की आधिकारिय बेवसाइट www.ignou.ac.in पर लॉग इन करें.
– जिसमें प्रवेश लेना चाहते हैं कोर्स में जाकर उस पर क्लिक करें. आपके सामने सारी जानकारी खुल जाएगी.
– मांगी गई डिटेल्स भरें.
– सब्मिट पर क्लिक करें.
– अब एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें-IGNOU Admission 2018: इग्नू यूजी और पीजी कोर्सों में 31 जुलाई तक होंगे एडमिशन
ICAR Re-exam date 2018: AIEEA की पुन: परीक्षा की तारीख का ऐलान, 18 और 19 अगस्त को होंगे एग्जाम