Advertisement

IGNOU Hall Ticket December 2018: इग्नू जल्द जारी करेगा टीईई दिसंबर 2018 का एडमिट कार्ड @ ignou.ac.in

IGNOU Hall Ticket December 2018: इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) बहुत जल्द टीईई दिसंबर 2018 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. इसकी परीक्षा देने वाले उम्मीदवार ये हॉल टिकट www.ignou.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. इसे व्यक्तिगत रूप से प्रदान नहीं किया जाएगा.

Advertisement
IGNOU Hall Ticket December 2018
  • November 21, 2018 11:32 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. IGNOU Hall Ticket December 2018: इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) बहुत जल्द टीईई दिसंबर 2018 के लिए हॉल टिकट जारी कर सकता है. ये हाल टिकट www.ignou.ac.in पर जारी किया जाएगा. इग्नू टर्म-एंड परीक्षा के लिए योग्य कैंडिडेट वेबसाइट पर जाकर हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. टीईई परीक्षा फॉर्म के ऑनलाइन सबमिशन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. इग्नू टर्म एंड परीक्षा 01 दिसंबर, 2018 से शुरू होगी. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक टर्म-एंड परीक्षा दिसंबर 2018 शुरू होने से आठ दिन पहले ही इग्नू हॉल टिकट जारी करेगा.

उम्मीद है कि ये हाल टिकट इग्नू 30 नवंबर, 2018 को रिलीज करेगा. इसके अलावा उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा कि हॉल टिकट ऑनलाइन उपलब्ध है और प्राधिकरण इसे व्यक्तिगत रूप से प्रदान नहीं करेगा. बता दें कि दिसम्बर 2018 टर्म एंड परीक्षा के लिए इग्नू टाइम टेबल ऑनलाइन उपलब्ध है.

जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वो परीक्षा तिथि, पाठ्यक्रम और पाठ्यक्रम कोड के लिए डेटशीट की जांच कर सकते हैं. डेटशीट तीन कॉलम में बंटी है. परीक्षा की तारीख पहले कॉलम में दी गई है और अन्य दो कॉलम में परीक्षा सेशन और पाठ्यक्रम कोड डीटेल दी गई है. इग्नू को ‘पीपुल्स यूनिवर्सिटी’ भी कहा जाता है क्योंकि यह एक ऐसी जगह है जहां छात्र डिस्टेंस शिक्षा माध्यम से अपनी पसंद के पाठ्यक्रम में एडमिशन ले सकते हैं. गौरतलब है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की स्थापना 1985 में संसद के एक अधिनियम द्वारा की गई थी.

IGNOU B.Ed Admission 2019: इग्नू ने 18 नवंबर तक बढ़ाई बी.एड कोर्स में एडमिशन की डेट @ ignou.ac.in

IGNOU BEd Admission 2019: इग्नू बी.एड कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश शुरू @ onlineadmission.ignou.ac.in

https://youtu.be/ZlDy-W70z0U

 

Tags

Advertisement