September 8, 2024
  • होम
  • स्पेस इंडस्ट्री में करना चाहते है काम, तो करें ये ऑप्शन सेलेक्ट, होगी अच्छी कमाई

स्पेस इंडस्ट्री में करना चाहते है काम, तो करें ये ऑप्शन सेलेक्ट, होगी अच्छी कमाई

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : June 8, 2024, 11:45 am IST

नई दिल्ली: स्पेस इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं तो दिए गए ऑप्शंस पर एक नजर जरूर डालें . यहां स्पेस के एडवेंचर तो हैं ही साथ ही तगड़ी कमाई भी होगी.

स्पेस इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं और आपको ऐसा लगता है कि एस्ट्रोनॉट नहीं बने तो क्या बनेंगे तो थोड़ा इन विकल्पों पर भी नजर रखें. इसके अलावा बहुत सारे ऑप्शंस हैं जिनको सेलेक्ट कर सकते है. इन विकल्पों को चुनने पर आपको स्पेस इंडस्ट्री में जाने का अवसर तो मिलता ही है साथ ही तगड़ी कमाई भी होती है.

पहला ऑप्शन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग

ये सबसे पहला ऑप्शन है एयरोस्पेस इंजीनियरिंग का. ये लोग सैटेलाइट, रॉकेट, स्पेसक्राफ्ट इत्यादि डिजाइन और डेवलेप करते हैं. एयरोस्पेस इंजीनियर एयरोस्पेस के लिए काम करते हैं. इस फील्ड में आने के बाद आप साल के करोडों रुपये कमा सकते हैं.

स्पेस टेक्नोलॉजी और स्पेस लॉ

इस फील्ड में स्पेसक्राफ्ट, सैटेलाइट, स्पेस स्टेशन, सपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर इक्विपमेंट और स्पेस वारफेयर से जुड़े दूसरे प्रोसीजर्स से संबंधित काम करना होता है.

इसी तरह से स्पेस लॉ जो कि गर्वनिंग बॉडी है वो यहां के कानूनों से रिलेटेड चीजों पर कार्य करती है. इसके अनुसार बहुत प्रकार के एग्रीमेंट, कनवेंशंस, ट्रीटीज और इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशंस के रेग्यूलेशन को लेकर काम किया जाता है. आप स्पेस टेक्नोलॉजी और स्पेस लॉ में से कोई भी फील्ड ज्वॉइन कर सकते हैं.

फिजीशियन और साइकोलॉजी

स्पेस ट्रैवल करने वाले लोगों की हेल्थ का ख्याल रखना एस्ट्रोनॉट फिजीशियन का काम होता है. ये मेडिकल की फील्ड के उम्मीदवार होते हैं लेकिन इनका नाम एस्ट्रोनॉट्स की जरूरतों को समझना, स्पेस में काम करने के लिए जो वातावरण चाहिए. उसके हिसाब से बॉडी को अच्छे तरीके से समझना और तैयार करना जैसे बहुत से काम आते रहते हैं. फिरआप मेडिकल की फील्ड ज्वॉइन करके भी स्पेस इंडस्ट्री में करियर बना सकते हैं.

स्पेस का वातावरण धरती के वातावरण से इतना अलग होता है कि वहां जाने वालों को कई बार बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ये बदलाव कोई आसानी से समझ लेता है तो किसी को दिक्कत होती है. ऐसे में कई बार उमीदवारों को साइकोलॉजिकल काउंसलिंग की भी जरूरत पड़ती है. साइकोलॉजिस्ट नियमित रूप से इन्हीं लोगों के लिए काम करते हैं.

स्पेस रिसर्च

अगर आप चाहें तो स्पेस रिसर्च की फील्ड में भी काम कर सकते हैं. स्पेस से एस्ट्रोनॉट जो सैंपल लाते हैं उनकी स्टडी करना, उस जगह पर जीवन है या नहीं ये देखना और भी बहुत से फैक्टर्स के बारे में ये लोग स्टडी करते हैं. ये काम बायोलॉजिस्ट, बायोकेमिस्ट, एस्ट्रोफिजिस्ट, जियोसाइंटिस्ट्स जैसे कई पदों पर काम करके किया जा सकता है. इनकी रिसर्च की फील्ड अलग-अलग होती हैं.

रोबोटिक और कंप्यूटर इंजीनियर

आप इंजीनियरिंग करके भी बहुत सी अलग-अलग डिपार्टमेंट में स्पेशियलाइजेशन कर सकते हैं. जैसे कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर, रोबोटिक्स इंजीनियर, सैटेलाइट कम्यूनिकेशन इंजीनियर, स्पेस पॉलिसी एनालिस्ट जैसे कई पदों पर काम किया जा सकता है और अच्छी कमाई भी की जा सकती है.

Also read…

दो शेर आराम से बैठे थे, शख्स ने समझा ‘पालतू कुत्ते’ और निकाली बाइक…जानें फिर क्या हुआ!

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन