80 हज़ार की सैलरी चाहिए तो सरकारी नौकरियों पर करे तुरंत अप्लाई

नई दिल्ली। हॉटीकल्चर या एग्रीकल्चर से बैचलर्स की डिग्री ली है तो इन सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. फॉर्म भरने की अंतिम डेट आ गई है, तुरंत फॉर्म भर दें. ये पद कुछ ही समय पहले बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाले थे, जिसकी आवेदन होकर बंद हो गए थे. आवेदन करने […]

Jobs
inkhbar News
  • May 29, 2024 10:50 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। हॉटीकल्चर या एग्रीकल्चर से बैचलर्स की डिग्री ली है तो इन सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. फॉर्म भरने की अंतिम डेट आ गई है, तुरंत फॉर्म भर दें. ये पद कुछ ही समय पहले बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाले थे, जिसकी आवेदन होकर बंद हो गए थे.

आवेदन करने की आखिरी तारीख क्या है ?

बीपीएससी ने एक बार फिर से इन भर्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोला था. दोबारा खुले लिंक के तहत आवेदन की तारीख 23 से 29 मई 2024 के बीच किया जा सकता है. इसलिए आज अप्लाई करने की लास्ट डेट है . अगर अब तक फॉर्म नहीं भर पाए है तो तुरंत अप्लाई कर दें. आवेदन सिर्फ ऑनलाइन होंगे, इसके लिए आपको बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा. लेकिन चयन परीक्षा के आधार पर होगा. जिसकी तारीख अभी तक जारी नहीं हुई है.

लेटेस्ट अपडेट्स के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 318 पद भरे जाएंगे. बीएससी एग्रीकल्चर या संबंधित डिग्री लिए केवल 18 से 37 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर पदों पर चयनित होने पर महीने की सैलरी 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक है. इस पद पर अप्लाई करने के लिए ओबीसी और जनरल केटेगरी के कैंडिडेट्स को 750 रुपये शुल्क देना होगा. और वहीं महिला, एसटी,एससी और पीएच कैंडिडेट्स को 200 रुपये शुल्क देना होगा.

यह भी पढ़ें-

MBOSE Result 2024 के परिणाम घोषित, इन लिंक से देखें मेघालय बोर्ड 10वीं और 12वीं आर्ट्स के नतीजे