शरीर पर Tattoo है तो सरकारी नौकरी का सपना भूल जाइए! जानिए वजह

नई दिल्ली: नौकरी करना हर किसी का सपना होता है और हर नौकरी के अपने नियम होते हैं. देश में प्रति वर्ष लाखों युवा सरकारी नौकरी पाने की कड़ी में मेहनत करते हैं. सरकारी नौकरी हासिल करना एक मुश्किल काम है. इसके लिए सिर्फ तैयारी ही काफी नहीं है बल्कि आपको कई सारे त्याग भी […]

Advertisement
शरीर पर Tattoo है तो सरकारी नौकरी का सपना भूल जाइए! जानिए वजह

Amisha Singh

  • November 10, 2022 11:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: नौकरी करना हर किसी का सपना होता है और हर नौकरी के अपने नियम होते हैं. देश में प्रति वर्ष लाखों युवा सरकारी नौकरी पाने की कड़ी में मेहनत करते हैं. सरकारी नौकरी हासिल करना एक मुश्किल काम है. इसके लिए सिर्फ तैयारी ही काफी नहीं है बल्कि आपको कई सारे त्याग भी करने पड़ते हैं.

 

हम सभी ने भी ऐसा सुना होगा कि शरीर पर Tattoo बनवाने के बाद हम सरकारी नौकरी की तैयारी नहीं कर सकते हैं. देश की तमाम सरकारी नौकरी में शरीर पर Tattoo करवाना मना किया गया है.

 

Tattoo का है फैशन

आजकल के समय में स्कूल/कॉलेज के स्टूडेंट्स में भी Tattoo को लेकर काफी दीवानगी झलकती है. अगर आप भी सरकारी नौकरी का सपना रखते हैं तो आपको आज से ही इस शौक को अपने ख्याल से निकाल देना है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में कई उच्च नौकरियों में Tattoo को लेकर सख्त नियम बनाए गए हैं. इन नियमों के तहत सरकारी नौकरी के उम्मीदवार अपने शरीर के किसी भी भाग पर Tattoo नहीं करवा सकते हैं.

 

इन सरकारी नौकरी का मौका हाथ से निकल जाएगा…

 

अगर आपके भी शरीर किसी भाग पर Tattoo है तो ऐसे में आप इन उच्च सरकारी नौकरी के उम्मीदवार नहीं बन सकते हैं.

 

• IAS (Indian Administrative Service) भारतीय प्रशासनिक सेवा

• IPS (Indian Police Service) भारतीय पुलिस सेवा

• IRS (Internal Revenue Service) भारतीय राजस्व सेवा

• IFS (Indian Foreign Service) भारतीय विदेश सेवा

• (Indian Army) भारतीय सेना

• (Indian Navy) भारतीय नेवी

• (Indian Air Force) भारतीय वायुसेना

• (Indian Coast Guard) भारतीय तटरक्षक बल

• Police (पुलिस)

 

Tattoo बनवाना क्यों है मना ?

 

उपरोक्त बताई गई नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के शरीर पर किसी भी तरीके का Tattoo पाए जाने पर उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता है. इसके पीछे कई कारण बताए जाते हैं:

• Tattoo बनवाने को स्वास्थ्य-संबंधी रोगों का कारण माना जाता है. Tattoo बनवाने वाले लोगों को आम लोगों की तुलना में चर्म रोग और हेपेटाइटिस A व B जैसे रोगों का खतरा हो सकता है.

 

• बहुत सारे लोगों के मन में धारणा होती है कि शरीर पर Tattoo बनवाने वाला शख्स शौक़ीन हो सकता है. इससे उस व्यक्ति के अनुशासन पर भी सवाल खड़े होते हैं. ऐसे में इन उच्च पदों की नौकरी के लिए Tattoo वाले उम्मीदवारों को नहीं चुना जाता है.

 

• सुरक्षा बलों में Tattoo गुदवाए हुए शख्स को नौकरी नहीं दी जाती है क्योंकि अगर किसी के विशेष हिस्से पर Tattoo बना हुआ है तो उसकी पहचान आसान हो जाती है. जिससे कि सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है.

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Advertisement