नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के बाद काउंसिल फॉर दे इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) दूसरा सबसे महत्वपूर्ण बोर्ड है. सीआईएससीई बोर्ड 2019 का 10वीं का पास प्रतिशत 98.54 फीसदी और 12वीं के 96.52 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे. अब बारी साल 2020 में होने वाली 10वीं और 12वीं सीआईएसीई एग्जाम की है. काउंसिल फॉर दे इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन 10वीं और 12वीं की परीक्षा का एग्जाम टाइम टेबल जल्द जारी कर सकता है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर नजर बनाए रखें.
साल 2018 में काउंसिल फॉर दे इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने 10वीं और 12वीं की एग्जाम टाइम टेबल 3 दिसंबर 2018 को जारी किया था. इस तरह अनुमान है कि साल 2020 में होने वालीआईसीएसई और आईएससी एग्जाम टाइम टेबल दिसंबर के आसपास जारी किया जा सकता है.
एग्जाम डेट किसी आंतरिक कारण के चलते बदली भी जा सकती है. हर वर्ष बोर्ड एग्जाम डेट जारी कर अनुकूलन करने की कोशिश करता है. इन सभी पहलुओं को देखते हुए ये स्पष्ट है कि बोर्ड दिसंबर में एग्जाम डेट और टाइम का ऐलान करेगा. CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org परीक्षा से जुड़ी डिटेल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
बोर्ड द्वारा एग्जाम शेड्यूल जारी करने के बाद स्टूडेंट से उम्मीद की जाती है कि वे डेच और टाइम को डाउनलोड कर अपने पास रख लें क्योंकि इससे एग्जाम की तैयारी स्ट्रैटिजी बनाकर की जा सकती है. स्कूल्स को कुछ भी तय करने से पहले छात्रों की सुविधा का ध्यान रखना होगा.
सीबीएसई पहले ही 10वीं और 12वीं 2020 एग्जाम का टाइट टेबल जारी कर चुका है. ये परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से लेकर 31 मार्च 2020 के बीच आयोजित होंगी. उत्तर प्रदेश बोर्ड भी 10वीं और 12वीं एग्जाम की डेट और टाइम घोषित कर चुका है. उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी 2020 से लेकर 6 मार्च 2020 के बीच करेगा.
Also Read:
UPTET 2019: यूपीटीईटी 2019 एग्जाम के लिए 15 लाख अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन, जानें अन्य डिटेल्स
IBPS SO 2020: आईबीपीएस एसओ 2020 भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन आज 6 नवंबर से शुरू, अप्लाई www.ibps.in
पवन खेड़ा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव…
भारत फरवरी में एयरो-इंडिया 2025 प्रदर्शनी की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई…
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…
बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…