Advertisement

ICAR Research Associate Recruitment 2018: आईसीएआर में रिसर्च एसोसिएट पदों के लिए 14, 15 और 18 सितंबर को होंगे वॉक इंटरव्यू

ICAR Research Associate Recruitment 2018: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, आईसीएआर ने संस्था में रिसर्च एसोसिएट के पदों के लिए 14, 15 और 18 सितंबर को वॉक-इन का आयोजन किया है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार इस साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement
ICAR Research Associate Recruitment 2018: आईसीएआर में रिसर्च एसोसिएट पदों के लिए 14, 15 और 18 सितंबर को होंगे वॉक इंटरव्यू
  • September 13, 2018 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. ICAR Research Associate Recruitment 2018: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) एनएएसएफ आईसीएआर के द्वारा वित्त पोषित Epigenomics on Drought Acclimatization and Stress Memory in Rice प्रोजेक्ट के लिए रिसर्च एसोसिएट पदों पर भर्ती के लिए 14, 15 और 18 सितंबर को वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन करने जा रहा है. जो पात्र उम्मीदवार इस परियोजना में जु़ड़ने के इच्छुक हैं वो निर्धारित आवेदन प्रारुप में अप्लाई कर सकते हैं.

आईसीएआर ये वॉक-इन इंटरव्यू रिसर्च एसोसिएट, सीनियर रिसर्च फेलो और कुशल श्रमिक पदों के लिए आयोजित कर रहा है. साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को बायोकैमिस्ट्री आईएआरआई, नई दिल्ली के ऑडिटोरियम डिवीजन में पहुंचना होगा. आईसीएआर ने रिसर्च एसोसिएट को सुबह 10:00 बजे इंटरव्यू के लिए बुलाया है. जबकि सीनियर रिसर्च एसोसिएट को वॉक-इन साक्षात्कार के लिए 02:00 बजे उसी स्थान पर उपस्थित होना होगा. वहीं दूसरे दिन 10:00 बजे से अर्द्ध कुशल श्रमिकों को इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना पडेगा.

सीनियर रिसर्च फेलो के लिए आवेदक की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है. रिसर्च एसोसिएट के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल है. महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 05 साल की छूट दी जाएगी. आईसीएआर ये भर्ती संविदा के आधार पर कर रहा है. इस परियोजन की समाप्ति के साथ उम्मीदवारों की सेवा भी समाप्त हो जाएगी. परियोजना की अवधि करीब 02 साल है.

साक्षात्कार में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार बायोडाटा, मूल पहचान पत्र, अन्य प्रासंगिक दस्तावेजों और दो पासपोर्ट आकार की फोटो के साथ वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल हों.

SSC GD Constable Exam 2018: एसएससी ने बढ़ाई जीडी कांस्टेबल भर्ती 2018 के आवेदन की तारीख @ssc.nic.in

CBSE CTET 2018: बी.एड उम्मीदवारों के लिए सीटीईटी प्राथमिक स्तर परीक्षा 2018 में शामिल होने का अंतिम मौका

https://www.youtube.com/watch?v=M8bbThJjVOE

https://www.youtube.com/watch?v=wewcGa59m2w&t=134s

Tags

Advertisement