ICAR AIEEA Admit Card 2018: 5 अगस्त को जारी होंगे आईसीएआर-री परीक्षा प्रवेश पत्र @ icar.org.in

ICAR AIEEA Re-exam Admit Card 2018: इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (ICAR) उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्रों को अपडेट करने का एक आखिरी मौका दे रहा है. यह सुविधा 5 अगस्त, 2018 मध्यरात्रि तक खुली रहेगी. अभ्यर्थी icarexam.net पर जाकर इसे अपडेट कर सकते हैं.

Advertisement
ICAR AIEEA Admit Card 2018: 5 अगस्त को जारी होंगे आईसीएआर-री परीक्षा प्रवेश पत्र @ icar.org.in

Aanchal Pandey

  • August 1, 2018 12:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (ICAR) उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्रों को अपडेट करने का मौका दे रहा है. यह सुविधा 5 अगस्त, 2018 मध्यरात्रि तक icarexam.net पर खुली रहेगी. इसके बाद आईसीएआर-री परीक्षा प्रवेश पत्र 2018 जारी किया जाएगा. इससे पहले यह परीक्षा 22 और 23 जून को आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 2 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. लेकिन 12 जुलाई 2018 को काउंसिल ने इस परीक्षा को रद्द करते हुए इसको दोबारा आयोजित करने का निर्णय लिया था.

इस परीक्षा में विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, और पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए ऑल इंडिया प्रवेश परीक्षा के लिए पुन: परीक्षा. पूरे देश में 56 परीक्षा केंद्रों पर 18 और 19 अगस्त 2018 को आयोजन किया जाएगा. इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च ने अकादमिक सत्र 2018-2019 के लिए अंतिम तिथियों की घोषणा की है.

जिन छात्रों ने परीक्षा के लिए पहले आवेदन किया था, वे फिर से परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे. इन परीक्षाओं के माध्यम से, छात्रों को कृषि के अध्ययन में स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट पाठ्यक्रम में प्रवेश मिलेगा. आईसीएआर की तरफ से इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि इस परीक्षा के लिए कोई भी नया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

इस परीक्षा से इससे पहले छात्र सीबीटी यानि कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. लेकिन अब परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जानी है. इसके अलावा आईसीएआर की तरफ से सभी छात्रों को सलाह दी गई है कि एआईईईए 2018 यूजी, पीजी और पीएचडी स्तर की परीक्षाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइटों icar.org.in और aieea.net पर जाकर जानकारी जुटा सकते हैं.

CTET September 2018: सीबीएसई सीटेट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ctet.nic.in पर आज से शुरू

Tags

Advertisement