ICAR NET 2018 Notification: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की आईसीएआर नेट (II) परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी हो गया है. इच्छुक उम्मीदवार ASRB की ऑफिशियल वेबसाइट asrb.org.in पर लॉग इन करें.
नई दिल्ली. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की आईसीएआर नेट (II) को लेकर नोटिफिकेशन जारी हो गया है. आईसीएआर नेट का एग्जाम 27 से 23 दिसंबर के बीच आयोजित किए जाएंगे. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (एएसआरबी) द्वारा इस एग्जाम को आयोजित करेगा. आईसीएआर नेट परीक्षा के लिए 9 नवंबर से रजिस्ट्रेशन किया जाना शुरू होगा. उम्मीदवार ASRB की ऑफिशियल वेबसाइट asrb.org.in से जानकारी जुटा सकते है.
ICAR NET (II) 2018 परीक्षा के लिए 9 नवंबर से 29 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे. 29 नवंबर से पहले ही इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा. ASRB की लेटेस्ट नोटिफिकेशन के द्वारा इस परीक्षा 34 केंद्रों पर आयोजित करवाई जाएगी. इस परीक्षा के लिए जिनके पास संबंधित अनुशासन और विशेषज्ञता में मास्टर डिग्री हो और परीक्षा के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है लेकिन कम से कम उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए.
https://www.youtube.com/watch?v=lbKAqIQjIj8
बता दें आईसीएआर नेट पहली परीक्षा के 7771 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया था. बता दें पेपर लीक होने के आरोपों के बाद ऑनलाइन एएसआरबी ने कृषि मशीनरी और पावर (कोड -51) के पेपर को अप्रैल में एनईटी परीक्षा की रद्द कर दी थी. जिसके बाद परीक्षा 22 अप्रैल, 2018 को दोबारा आयोजित करवाई गई थी. गौरतलब है कि NET परीक्षा राज्य के एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी और अन्य एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटीज में लेक्चरर/एसिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर नियुक्ति के लिए होती है.
ICAR AIEEA UG JRF 2018: आईसीएआर ने जारी किया एआईईईए के दूसरे आवंटन का रिजल्ट @icarexam.net