NTA ICAR AIEEA Applications 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ICAR-AIEEA (UG), ICAR-AIEEA (PG) और ICAR-AICE-JRF / SRF (PGS) की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इच्छुक और आर्ह अभ्यर्थी 1 अप्रैल 2019 से विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2019 है.
नई दिल्ली. NTA ICAR AIEEA Applications 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ICAR-AIEEA (UG), ICAR-AIEEA (PG) और ICAR-AICE-JRF / SRF (PGS) की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. प्रवेश परीक्षा 1 जुलाई, 2019 को आयोजित की जाएगी. आईसीएआर (AIEEA) (UG), आईसीएआर (AIEEA) (PG) और आईसीएआर (AICE), जेआरएफ (JRF) /एसआरएफ SRF (PGS) 2019 एग्जाम के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तरीख 30 अप्रैल 2019 है.
आईसीएआर एआईईईए की ऑफिशियल नोटिस की मानें तो अभ्यर्थी आईसीएआर (AIEEA) (UG), आईसीएआर (AIEEA) (PG) और आईसीएआर (AICE), जेआरएफ (JRF) /एसआरएफ SRF (PGS) 2019 एग्जाम के लिए फीस ऑनलाइन फॉर्म फीस 1 मई 2019 तक भर सकते हैं. आईसीएआर एआईईईए द्वारा आईसीएआर (AIEEA) (UG), आईसीएआर (AIEEA) (PG) और आईसीएआर (AICE), जेआरएफ (JRF) /एसआरएफ SRF (PGS) 2019 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड मई 2019 के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा.
आईसीएआर एआईईईए (AIEEA) (UG), आईसीएआर (AIEEA) (PG) और आईसीएआर (AICE), जेआरएफ (JRF) /एसआरएफ SRF (PGS) एक राष्ट्रीय एग्जाम है जो साल में एक बार आयोजित किया जाता है. आईसीएआर एआईईईए एग्जाम कि लिखित परीक्षा 600 नंबरों की आयोजित की जाएगी. जिसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे.
NTA ICAR AIEEA Eligibility UG: एनटीए आईसीएआर एआईईईए यूजी 2019 आवेदन के लिए आर्हता
1- एनटीए आईसीएआर एआईईईए यूजी 2019 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 16 वर्ष होनी चाहिए.
2- एनटीए आईसीएआर एआईईईए यूजी 2019 के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आर्हता 10+2 पीसीएम,पीजीबी,पीसीएमबी, पीसीएफ विषय से होना चाहिए.
3- एनटीए आईसीएआर एआईईईए यूजी 2019 के लिए आवेदन करने के लिए ओबीसी और जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों के 12वीं में 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए.