नई दिल्ली. ICAR AIEE Admit Card 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी गुरुवार 6 जून को अंडर ग्रैजुएट (UG) और पोस्ट ग्रैजुएट (PG) में एडमिशन के वास्ते आयोजित किए जाने वाले ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन (AIEEA 2019) के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) एडमिट कार्ड जारी करेगा. एनटीआर और आईसीआर की आधिकारिक वेबसाइट ntaicar.nic.in पर आईसीएआर एआईईई एडमिट कार्ड 2019 जारी किया जाएगा. इसके साथ की एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर इंडियन काउंसिल फॉर एग्रीकल्चर रिसर्च ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन से जुड़ा नोटिफिकेशन भी रिलीज किया जाएगा.
मालूम हो कि बीते एक अप्रैल से एनटीए ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन अंडर ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई जो कि 30 अप्रैल तक चली. ICAR AIEEA एग्जामिनेशन देशभर के प्रमुख एग्रीकल्चर कोर्सेस में एडिशन के लिए आयोजित किया जाता है. पहले आईसीएआर ही परीक्षाएं आयोजित करती थीं, लेकिन इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को ये जिम्मेदारी दी गई है. आज आईसीएआर एआईईई 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि आईसीएआर के तहत 74 एग्रीकल्चर यू्निवर्सिटीज आती हैं, इनमें 64 एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, वेटरिनरी, होर्टिकल्चरल एंड फिशरीज यूनिवर्सिटीज (SAUs), 4 ICAR-DUs, viz. IARI, IVRI, NDRI और CIFE, 3 सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (CAU, Imphal, Dr. RPCAU, Pusa और RLB CAU, Jhansi), 4 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज (BHU, AMU, Viswa Bharati and Nagaland University) हैं.
आईसीएआर के तहत इन 74 विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रैजुएट यानी ऑनर्स की 15,000 सीटें हैं और पोस्ट ग्रैजुएट (पीजी) की 11,000 सीटें हैं. आईसीएआर ही इन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए एग्जाम आयोजित कराती है. एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम एक जुलाई को है और इसके लिए आज एडमिट कार्ड रिलीज किया जाएगा. एडमिट कार्ड में स्टूडेंट को एग्जाम सेंटर और अन्य जरूरी जानकारियों के बारे में बता चलेगा. स्टूडेंट एग्जाम की तैयारियों पर अब फोकस कर दें.
कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के…
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी…
'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…
View Comments
Abhi tak bhi nhi aaye admit card to