ICAI Inter CA IPCC May Result 2019 Date: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया, आईसीएआई सीए आईपीसीसी अथवा सीए इंटर परीक्षा मई-जून 2019 का रिजल्ट शुक्रवार 23 अगस्त शाम या फिर शनिवार 24 अगस्त को जारी करेगा. आईसीएआई ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर सीए इंटर परीक्षा के रिजल्ट की तारीख की घोषणा की है. जिन स्टूडेंट्स ने मई-जून 2019 में सीए आईपीसीसी की परीक्षा दी है आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org और caresults.icai.org पर जाकर अपना परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
नई दिल्ली. ICAI Inter CA IPCC May June Result 2019 Date: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया, आईसीएआई सीए आईपीसीसी अथवा सीए इंटर परीक्षा मई-जून 2019 का रिजल्ट 23 अगस्त शाम को या 24 अगस्त को जारी करेगा. आईसीएआई ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर सीए आईपीसीसी मई 2019 परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की आधिकारिक तारीख का एलान किया था. इंस्टीट्यूट के मुताबिक आईसीएआई सीए इंटर परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार 23 अगस्त शाम को या फिर शनिवार 24 अगस्त 2019 को जारी किया जाएगा. जिन स्टूडेंट्स ने सीए आईपीसीसी की परीक्षा दी है वे आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org और caresults.icai.org पर जाकर अपना परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
आपको बता दें कि आईसीएआई ने इसी हफ्ते सीए फाइनल और सीए फाउंडेशन कोर्स का रिजल्ट जारी किया था. आईसीएआई सीए फाइनल ओल्ड कोर्स और फाइनल न्यू कोर्स का रिजल्ट मंगलवार 13 अगस्त 2019 को जारी किया गया था. सीए फाइनल का रिजल्ट जारी होने के बाद अब सीए आईपीसीसी के छात्रों को परीक्षा परिणाम का इंतजार है.
आईसीएआई ने दो दिन पहले एक नोटिफिकेशन जारी किया था जिसमें अगले हफ्ते शुक्रवार या शनिवार को सीए इंटर यानी सीए आईपीसीसी परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की घोषणा की गई है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने सीए आईपीसीसी की परीक्षा मई और जून 2019 में आयोजित की थी.
ICAI Inter CA IPCC Result May-June 2019 How to Check: सीए आईपीसीसी मई-जून 2019 का रिजल्ट ऐसे करें चेक-
– सीए इंटर का रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट caresults.icai.org या icaiexam.icai.org को ओपन करें.
– वेबसाइट के होम पेज पर CA IPCC/Inter May-June 2019 Results के लिंक पर क्लिक करें.
– क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
– स्टू़डेंट्स अपना रोल नंबर और पिन या रजिस्ट्रेशन नंबर भर कर सबमिट करें.
– सीए आईपीसीसी अथवा सीए इंटर का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर शो होगा, स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकलवा लें.