ICAI CPT 2018 Registration: आईसीएआई सीपीटी 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन गुरूवार 04 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे. ऐसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं वो आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली. ICAI CA CPT December 2018 registration: ऐसे उम्मीदवार जो आईसीएआई सीपीटी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए एक बहुत बड़ी खबर है. चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) संस्थान 4 अक्टूबर को आम प्रवीणता परीक्षा (सीपीटी) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू करेगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है जोकि बिना लेट फीस के है.
चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI CPT) उम्मीदवारों ध्यान रखें कि यदि वे 25 अक्टूबर के बाद फॉर्म जमा करते हैं, तो उन्हें लेट शुल्क के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा. ICAI CPT उम्मीदवार 1000 रुपए लेट फीस के साथ भारत के केंद्रों के लिए आईसीएआई सीपीटी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं 1700 रुपए के साथ काठमांडू (नेपाल) में आवेदन कर सकते हैं. वहीं आबू धाबी, दोहा, दुबई और मस्कट के केंद्रों के लिए आवेदन शुल्क $ 300 है.
चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) आईसीएआई 196 केंद्रों पर सीपीटी परीक्षा आयोजित करेगी. विदेशों में परीक्षा अबू धाबी, दोहा, दुबई, काठमांडू और मस्कट में आयोजित की जाएगी. आम प्रवीणता पाठ्यक्रम के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों में अंग्रेजी / हिंदी माध्यम में उद्देश्य प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे.
ICAI CA CPT December 2018 registration:आईसीएआई सीपीटी परीक्षा परीक्षा 16 दिसंबर, 2018 को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. पहले सत्र में (10.30 बजे से शाम 12.30 बजे) लेखांकन और मर्केंटाइल कानूनों के बुनियादी सिद्धांतों की परीक्षा होगी. दूसरा सत्र सामान्य अर्थशास्त्र और मात्रात्मक योग्यता के लिए 2.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
RPSC SI Admit Card: जल्द जारी होगा आरपीएससी एसआई परीक्षा का एडमिट कार्ड, देखें पूरी डिटेल्स
https://www.youtube.com/watch?v=aJEEWiBLUsI
https://www.youtube.com/watch?v=UVFeiAWzwuQ&t=12s